Kumar Vishwas की सिक्योरिटी बढ़ाई गई, अब मिलेगी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Y+ कर दी गई है. केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर उनकी सुरक्षा बढ़ाई है. ये सुरक्षा उन्हें पूरे देश में मिलेगी.

Advertisement
कुमार विश्वास (File Photo) कुमार विश्वास (File Photo)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST
  • इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के आधर पर लिया गया फैसला
  • पहले से मिली हुई थी Y कैटेगरी की सुरक्षा

केंद्र सरकार ने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. उनकी सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Y+ कर दी गई है. अब पूरे देश में उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर उनकी सुरक्षा बढ़ाई है.

कुमार विश्वास को MHA ने अब तक Y कैटेगरी की सुरक्षा दे रखी थी. Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद उनके साथ CRPF के कमांडो रहेंगे. कुमार विश्वास के साथ आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाएंगे. इसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहेंगे. इसके साथ 6 पीएसओ 3 शिफ्ट में उनकी सुरक्षा करेंगे.

Advertisement

CM केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप

कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने केजरीवाल पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. कुमार विश्वास ने कहा था कि केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के बाद उन्हें धमकियां मिलना शुरू हो गई हैं. लोग फोन और मैसेज कर उन्हें धमका रहे हैं. विवाद बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास की सुरक्षा की समीक्षा की थी. इसके बाद उन्हें  Y कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी किया था पलटवार

कुमार विश्वास के आरोप पर अरविंद केजरीवाल ने भी बयान दिया था. उन्होंने नाम लिए बगैर कहा था कि गाजियाबाद में कोई कवि है, जिसने केजरीवाल को आतंकी बताया है. उन्होंने तंज करते हुए कहा था कि मोदीजी सारी एजेंसियों को हटाइए और उस कवि को रखिए. अब वे कवि ही बताएंगे कि कौन आतंकी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं वो आतंकी हूं, जिससे भ्रष्ट डरते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement