कोरोना संकट काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से एक खास अपील की थी. अप्रैल में कोरोना वॉरियर्स को सलाम करने के लिए पीएम मोदी की अपील पर देश ने रात नौ बजे 9 मिनट तक दीप जलाया. खुद पीएम मोदी ने भी अपनी तस्वीर जारी की थी, अब उस ट्वीट ने रिकॉर्ड बना दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 अप्रैल को किया गया ट्वीट, भारत में रिट्वीट किया गया नंबर 1 पॉलिटिकल ट्वीट है. पीएम मोदी के इस ट्वीट को 1 लाख 18 हजार से अधिक बार रिट्वीट किया गया. जो किसी भी भारतीय राजनेता का इस साल किए गए ट्वीट में सबसे अधिक रिट्वीट पाने वाला ट्वीट है.
साल 2020 अब खत्म होने की ओर है, ऐसे में ट्विटर द्वारा पूरे साल की झलकियों को दिखाया जा रहा है. ट्विटर की ओर से सबसे अधिक रिट्वीट, लाइक और वायरल ट्वीट, अलग-अलग क्षेत्रों के ट्वीट के बारे में बताया गया है.
आपको बता दें कि मार्च महीने में देश में लॉकडाउन लगाया गया था, उसके बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बंद कर सिर्फ दीप जलाएं.
देखें: आजतक LIVE TV
पीएम मोदी ने इसके बाद खुद भी अपने आवास पर दीप जलाते हुए तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें पीएम मोदी ने लिखा था कि शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा, शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते. इसी ट्वीट ने इतिहास रच दिया है.
गौरतलब है कि पीएम मोदी सोशल मीडिया पर फॉलोइंग के मामले में भारत में नेताओं की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं. ट्विटर पर पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्या 6 करोड़ से अधिक है.
हिमांशु मिश्रा