कैसे चुने जाते हैं राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए बच्चे, क्या मिलता है इनाम?

इस साल 29 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. ये पुरस्कार 6 श्रेणियों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को दिया जाता है.

Advertisement
असाधारण उपलब्धि हासिल करने वालों बच्चों को मिलता है पुरस्कार. ये तस्वीर 2019 की है. (फाइल फोटो-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय) असाधारण उपलब्धि हासिल करने वालों बच्चों को मिलता है पुरस्कार. ये तस्वीर 2019 की है. (फाइल फोटो-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • 1996 से शुरू हुआ राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
  • 6 श्रेणियों में दिया जाता है ये पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Narendra Modi) आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं (Rashriya Bal Puraskar Awardee) से बातचीत की. ये पुरस्कार 6 श्रेणियों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को दिया जाता है. इस साल 29 बच्चों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के मकसद से 1996 में इस पुरस्कार को शुरू किया गया था. इस पुरस्कार को हासिल करने वाले बच्चों को मेडल के अलावा नकद पुरस्कार दिया जाता है. 2018 से इस पुरस्कार का नाम बदलकर 'बाल शक्ति पुरस्कार' रखा गया है और इसमें बहादुरी के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को भी शामिल किया गया.

Advertisement

किन बच्चों को मिलता है राष्ट्रीय बाल पुरस्कार?

-  राष्ट्रीय बाल पुरस्कार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से दिया जाता है. ये पुरस्कार किन बच्चों को मिलेगा, उसके लिए मंत्रालय की एक गाइडलाइन है.

-  गाइडलाइन के मुताबिक, ये पुरस्कार उन बच्चों को मिलेगा जो भारत के नागरिक हैं और भारत में रहते हैं. ऐसे बच्चों की उम्र 5 साल से ज्यादा और 18 साल से कम होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-- जानें- कैसे काम करता है Teleprompter? जिसे लेकर पीएम मोदी पर राहुल ने साधा निशाना

इन श्रेणियों में दिया जाता है ये पुरस्कार

1. इनोवेशनः विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों. उनके इनोवेशन से इंसानों के साथ-साथ जीव-जंतु और पर्यावरण पर कोई प्रभाव पड़ा हो.

2. सामाजिक कार्यः बाल विवाह, यौन शोषण, शराब आदि जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ समाज को प्रेरित किया हो या संगठित किया हो. 

Advertisement

3. शिक्षाः राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार उपलब्धि हासिल की हो.

4. खेलः राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में लगातार उपलब्धि हासिल की हो.

5. आर्ट्स एंड कल्चरः म्यूजिक, डांस, पेंटिंग या आर्ट्स और कल्चर से जुड़ी अन्य विधाओं में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की हो.

6. बहादुरीः अपनी जान जोखिम में डालकर निस्वार्थ सेवा करने वाले बच्चों को शामिल किया जाता है. ऐसे बच्चे जो प्राकृतिक या मानव निर्मित किसी भी परिस्थितियों में साहस का काम करते हैं. या फिर ऐसे बच्चे जो किसी भी खतरे की स्थिति में अपनी बुद्धिमत्ता और मानसिक शक्ति का असाधारण इस्तेमाल करते हों.

विजेताओं को क्या मिलता है?

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने वाले विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र के अलावा 1 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाता है. इस बार ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की मदद से बच्चों को डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ये बच्चे राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में भी हिस्सा लेते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement