PM नरेंद्र मोदी ने कुवैत के नए अमीर को दी बधाई, कहा- भारत के साथ और मजबूत होगी दोस्ती

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कुवैत के अमीर के रूप में पदभार ग्रहण करने के लिए महामहिम शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह को बधाई और शुभकामनाएं. मैं क्राउन प्रिंस के रूप में कार्यभार संभालने पर महामहिम शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह को भी बधाई देता हूं.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी ने कुवैत के नए अमीर को दी बधाई (फाइल-पीटीआई) PM नरेंद्र मोदी ने कुवैत के नए अमीर को दी बधाई (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST
  • शेख सबाह बने कुवैत के नए अमीर
  • PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
  • 'महत्वपूर्ण वैश्विक भूमिका निभाएगा कुवैत'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के अमीर के रूप में कार्यभार संभालने पर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह को बधाई देते हुए कहा कि शेख सबाह को बधाई और शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि कुवैत उनके नेतृत्व में महत्वपूर्ण वैश्विक भूमिका निभाता रहेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कुवैत के अमीर के रूप में पदभार ग्रहण करने के लिए महामहिम शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह को बधाई और शुभकामनाएं. मैं क्राउन प्रिंस के रूप में कार्यभार संभालने पर महामहिम शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह को भी बधाई देता हूं.

Advertisement

पीएम मोदी ने अपने अगले ट्वीट में कहा, 'मुझे विश्वास है कि कुवैत उनके नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण वैश्विक भूमिका निभाता रहेगा, और ऐतिहासिक भारत-कुवैत दोस्ती को और मजबूती मिलेगी.' 

इससे पहले खाड़ी देश कुवैत के अमीर शेख सबाह अल अहमद अल सबाह का दुबई में पिछले महीने निधन हो गया था. शेख सबाह साल 2006 में कुवैत की सत्ता पर काबिज हुए थे. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया था.

अमीर शेख सबाह ने 29 जनवरी 2006 को अमीर के तौर पर कुवैत की कमान संभाली थी. उनके पहले अमीर पद पर काबिज हुए शेख साद अल अब्दुल्ला अल सबाह को संसद ने बीमारी के कारण महज 9 दिन में ही अमीर पद से हटा दिया था. शेख सबाह के निधन के बाद क्राउन प्रिंस शेख नवाफ अल अहमद अल सबाह ने कुवैत का नेतृत्व संभाल लिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement