PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को दी बधाई, कहा- साथ में काम करने को उत्साहित

जो बाइडेन के रूप में आज बुधवार को अमेरिका का नया राष्ट्रपति मिल गया. उनके शपथ लेते ही दुनियाभर के नेताओं की ओर से बधाई और शुभकामना संदेश आने लगे. बाइडेन के शपथ लेते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हम दोनों मिलकर काम करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बधाई दी.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाइडेन को दी बधाई (फाइल-पीटीआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाइडेन को दी बधाई (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • भारत-अमेरिका की साझेदारी साझा मूल्यों पर आधारितः मोदी
  • अमेरिका में लोकतंत्र के नए चैप्टर के लिए शुभकामनाएंः राहुल
  • जो बाइडेन को बधाई, साथ काम करने को तत्परः इमरान खान

जो बाइडेन ने आज बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण कर लिया. नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन के शपथ लेते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति को बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हम दोनों मिलकर काम करेंगे. दक्षिण एशिया के कई अन्य शीर्ष नेताओं ने भी शुभकामनाएं दी.

Advertisement

बाइडेन के शपथ लेते ही दुनियाभर से उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा, 'मेरी संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर जो बाइडेन को हार्दिक बधाई. मैं भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं.'

पीएम मोदी ने बाइडेन को बधाई देते हुए कहा कि भारत-अमेरिका की साझेदारी साझा मूल्यों पर आधारित है. हमारे पास एक पर्याप्त और बहुपक्षीय द्विपक्षीय एजेंडा है, जो आर्थिक जुड़ाव और जोशपूर्ण लोगों के बीच बढ़ रहा है. भारत-अमेरिका साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

पीएम मोदी की VP कमला हैरिस को शुभकामना

मोदी ने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका के सफल नेतृत्व को लेकर मेरी शुभकामनाएं क्योंकि हम वैश्विक शांति तथा सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए एक सामान चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

Advertisement

जो बाइडेन के अलावा उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाली कमला हैरिस को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाली कमला हैरिस को शुभकामनाएं. यह एक ऐतिहासिक अवसर है. भारत-अमेरिका संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए उनके साथ बातचीत करने को आशान्वित हूं. भारत-अमेरिका की साझेदारी हमारी धरती के लिए फायदेमंद है.'

PM इमरान खान ने दी बधाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी बाइडेन को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. इमरान ने ट्वीट कर कहा, मैं उनकी शुरुआत पर राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई देता हूं. अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ काम करने को तत्पर हूं.

मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह की बधाई

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भी ट्वीट कर कहा कि अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन और 49वें उपराष्ट्रपति के रूप में कमला हैरिस को शुरुआत करने पर बधाई. मालदीव और अमेरिका दोनों मित्र और साझेदार हैं तथा हम आपकी मित्रता बढ़ाने व हमारे साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए आपके साथ काम करने के लिए तत्पर हैं.

नेपाल के पीएम ओली की शुभकामना

नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने भी जो बाइडेन को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी.उन्होंने कहा, 'मैं उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं.'

Advertisement

राहुल गांधी ने दी बधाई

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर जो बाइडेन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अमेरिका में उनके लोकतंत्र के नए चैप्टर के लिए शुभकामनाएं. राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति हैरिस को बधाई.

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर जो बाइडेन और कमला हैरिस को नई शुरुआत के लिए बधाई दी. 

कैपिटल हिल में शपथ ग्रहण

जो बाइडेन ने आज बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली. अमेरिका में आज से बाइडेन युग की शुरुआत हो गई है. शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल में आयोजित किया गया.

शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा समारोह में मौजूद रहे. कड़ी सुरक्षा के बीच अमेरिका में ये समारोह आयोजित किया गया. 25 हजार नेशनल गार्ड अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन डीसी में तैनात किए गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement