'कांग्रेस ने अपने ही कुछ सांसदों पर पाबंदी लगाई...', PM मोदी ने की टिप्पणी तो मुस्कुराते दिखे शशि थरूर

मनीष तिवारी और शशि थरूर दोनों ही उस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद को समर्थन देने के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा पर गए थे. हालांकि, यह कांग्रेस नेतृत्व को रास नहीं आया और लोकसभा में बहस के लिए कांग्रेस के वक्ताओं की सूची में इन दोनों सांसदों का नाम नहीं था.

Advertisement
 ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार के समर्थन में शशि थरूर मुखर रहे हैं. (Photo: X/@SansadTV) ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार के समर्थन में शशि थरूर मुखर रहे हैं. (Photo: X/@SansadTV)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि वह अपने कुछ सांसदों को इस मुद्दे पर बोलने नहीं दे रही है. पीएम मोदी का इशारा शशि थरूर और मनीष तिवारी की तरफ था. मनीष तिवारी और शशि थरूर दोनों ही उस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद को समर्थन देने के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा पर गए थे.

Advertisement

संसद के निचले सदन में बोलते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भले ही हमारे दिल पार्टी हित में एक साथ न हों, लेकिन राष्ट्र हित में एक साथ होने चाहिए. देश में अब एक सिंदूरी भावना है, जो हमने तब देखी जब हमारे प्रतिनिधि दुनिया को भारत का पक्ष बताने गए. मैं उन सभी को बधाई देता हूं. हालांकि कांग्रेस के बड़े नेता भी इससे नाखुश हैं. कुछ को तो सदन में बोलने से भी रोका गया है.' पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर शशि थरूर मंद-मंद मुस्कुराते दिखे.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के मिशन आउटरीच का संसद में दिखा असर, थरूर-तिवारी डिबेट से दूर, ओवैसी-सुप्रिया ने ऑपरेशन सिंदूर को खुलकर बताया सफल

केरल के तिरुवनंतपुरम से तीन बार के सांसद थरूर, ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार के समर्थन में मुखर रहे हैं. वहीं, पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की आलोचना करने से परहेज किया है. हालांकि, यह कांग्रेस नेतृत्व को रास नहीं आया और लोकसभा में बहस के लिए कांग्रेस के वक्ताओं की सूची में इन दोनों सांसदों का नाम नहीं था.

Advertisement

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने काव्यात्मक पंक्तियों के साथ एक संदेश भेजा. उन्होंने कहा, 'दल हित में हमारे मन मिलें या ना मिलें, देश हित में हमारे मन मिलनें चाहिए. करो चर्चा और इतनी करो, दुश्मन दहशत से दहल उठे, रहे ध्यान बस इतना ही मान सिंदूर और सेना का प्रश्नों में भी अटल रहे. हमला मां भारती पर हुआ अगर तो प्रचंड प्रहार करना होगा, दुश्मन जहां भी बैठा हो हमें भारत के लिए ही जीना होगा.' इससे पहले सोमवार को जब संसद भवन परिसर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पत्रकारों ने शशि थरूर से सवाल पूछा कि वह सरकार के पक्ष में बोलेंगे या आलोचना करेंगे, तो कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मेरा मौन व्रत है.'

यह भी पढ़ें: शशि थरूर के 'मौन व्रत' के बाद मनीष तिवारी ने सुनाई 'भारत की बात'! प्रमोद तिवारी बोले- कांग्रेस में ऑल इज वेल

वहीं, मनीष तिवारी ने X पर एक न्यूज स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें बताया गया था कि उन्हें और थरूर को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही बहस में कांग्रेस की ओर से बोलने का मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने पोस्ट में मनोज कुमार की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' के लोकप्रिय गीत की लाइनें लिखी थीं, 'है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं... भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं.' उनके इस पोस्ट को कांग्रेस नेतृत्व पर तंज के रूप में देखा जा रहा है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement