पीएम मोदी ने गांगुली और उनकी पत्नी डोना से फोन पर की बात, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को कल हल्का हर्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उनसे और उनकी पत्नी से बात की.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मनोज्ञा लोइवाल

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST
  • पीएम मोदी ने की सौरव गांगुली से बात कर जाना हाल
  • अनुराग ठाकुर सोमवार को जाएंगे कोलकाता
  • हर्ट अटैक के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को कल हल्का हर्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उनसे और उनकी पत्नी डोना गांगुली से बात की. साथ ही पीएम मोदी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. वहीं, दूसरी ओर सौरव गांगुली को देखने के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री कल (सोमवार) अनुराग ठाकुर कोलकाता आएंगे, जय शाह के भी आने की उम्मीद है.

Advertisement

बता दें कि शनिवार को सौरव गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ट्विटर पर भी लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. गौरतलब है कि शनिवार को जिम में वर्कआउट करने के दौरान गांगुली के सीने में दर्द हुआ.

देखें आजतक LIVE TV

इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत ही कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती करा दिया. 48 वर्षीय सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई है. हालांकि, अब उनकी हालत ठीक है. दो से तीन दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी. जैसे ही सौरव गांगुली की तबीयत खराब होने के पता चलने के बाद खेल से लेकर राजनीति दिग्गजों ने भी गांगुली का हाल जाना. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली से उनकी तबीयत की जानकारी लीं.

Advertisement

गौरतलब है कि शनिवार 3 बजे के करीब गांगुली के दिल का छोटा सा ऑपरेशन किया गया था. सौरव गांगुली के तीन आर्टरी में ब्लॉकेज थी.  सौरव की शनिवार को 3 बजे Coronary Angiography की गई थी. इसके बाद डॉक्टरों  ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल, उनकी तबीयत स्थिर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement