ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए कई स्तर पर हो रहे उपाय: पीएम मोदी

युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मेरा युवा साथियों से अनुरोध है कि वो अपनी सोसाइटी में, मोहल्ले में, अपार्टमेंट्स में छोटी छोटी कमेटियां बनाकर COVID अनुशासन का पालन करवाने में मदद करें. हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट ज़ोन बनाने की ज़रूरत पड़ेगी, न कर्फ़्यू लगाने की और न लॉकडाउन लगाने की. 

Advertisement
पीएम मोदी की बच्चों से अपील पीएम मोदी की बच्चों से अपील

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST
  • कोरोना के हालात पर देशवासियों को पीएम ने किया संबोधित
  • राज्य सरकार लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के तौर पर करें इस्तेमाल
  • बच्चों को भी पीएम मोदी ने दिया है टास्क

देश में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आई है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं. राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है. हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सीन विकसित की है. आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है. भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि यह एक टीम एफर्ट है जिसके कारण हमारा भारत, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन्स के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया. टीकाकरण के पहले चरण से ही गति के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों तक, जरूरतमंद लोगों तक वैक्सीन पहुंचे.

पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल के लिए बच्चों को एक टास्क दिया है. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बाल मित्रों से एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं. मेरे बाल मित्र, घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग, घर से बाहर न निकलें. आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है. 

वहीं युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मेरा युवा साथियों से अनुरोध है की वो अपनी सोसाइटी में, मोहल्ले में, अपार्टमेंट्स में छोटी छोटी कमेटियां बनाकर COVID अनुशासन का पालन करवाने में मदद करें. हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट ज़ोन बनाने की ज़रूरत पड़ेगी, न कर्फ़्यू लगाने की, न लॉकडाउन लगाने की. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है. मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement