प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सोमनाथ मंदिर स्वाभिमान पर्व में शामिल हुए. उन्होंने यहां 108 अश्वों के साथ निकाली गई शौर्य यात्रा में शिरकत की. यह शोभा यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से निकाली गई थी, जो शौर्य, साहस और बलिदान का प्रतीक माना जाता है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और एक जनसभा को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने शौर्य सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपना बहुत बड़ा सौभाग्य मानता हूं कि सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में मुझे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में सक्रिय सेवा का अवसर मिला है. आज देश के कोने-कोने से लाखों लोग हमारे साथ जुड़े हैं, उन सबको मेरी तरफ से जय सोमनाथ. ये समय अद्भुत है, ये वातावरण अद्भुत है, ये उत्सव अद्भुत है. एक ओर देवाधिदेव महादेव, दूसरी ओर समुद्र की लहरें, सूर्य की किरणें, मंत्रों की ये गूंज, आस्था का ये उफान और इस दिव्य वातावरण में भगवान सोमनाथ के भक्तों की उपस्थिति... इस अवसर को भव्य और दिव्य बना रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व को लेकर कहा कि इस आयोजन में गर्व है, गरिमा है, गौरव है और इसमें गरिमा का ज्ञान भी है. इसमें वैभव की विरासत है, इसमें अध्यात्म की अनुभूति है, अनुभूति है, आनंद है, आत्मीयता है और देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद है. पीएम मोदी ने कहा, '72 घंटों तक अनवरत ओंकार नाद, 72 घंटों का अनवरत मंत्रोच्चार. मैंने देखा, कल रात 1000 ड्रोन द्वारा, वैदिक गुरुकुलों के 1000 विद्यार्थियों की उपस्थिति, सोमनाथ के 1000 वर्षों की गाथा का प्रदर्शन... और आज 108 अश्वों के साथ मंदिर तक शौर्य यात्रा, मंत्रों और भजनों की अद्भुत प्रस्तुति... सब कुछ मंत्र-मुग्ध कर देने वाला है. इस अनुभूति को शब्दों में अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता, इसे केवल समय ही संकलित कर सकता है.'
पीएम मोदी ने 1026 ईस्वी में महमूद गजनी द्वारा सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के 1000 वर्ष पूरे होने पर इतिहास को जिक्र करते हुए कहा, 'एक हजार साल पहले, इसी जगह पर क्या माहौल रहा होगा. आप जो यहां उपस्थित हैं, उनके पुरखों ने, हमारे पुरखों ने जान की बाजी लगा दी थी... अपनी आस्था के लिए, अपने विश्वास के लिए, अपने महादेव के लिए उन्होंने अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया. हजार साल पहले वे आततायी सोच रहे थे कि उन्होंने हमें जीत लिया, लेकिन आज एक हजार साल बाद भी, सोमनाथ महादेव के मंदिर पर फहरा रही ध्वजा पूरी सृष्टि का आह्वान कर रही है कि हिंदुस्तान की शक्ति क्या है, उसका सामर्थ्य क्या है.'
गजनी-औरंगजेब इतिहास हुए, सोमनाथ वहीं है: PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जब गजनी से लेकर औरंगजेब तक तमाम आक्रांता सोमनाथ पर हमला कर रहे थे, तो उन्हें लग रहा था कि उनकी तलवार सनातन सोमनाथ को जीत रही है. लेकिन वे मजहबी कट्टरपंथी यह नहीं समझ पाए कि जिस सोमनाथ को वे नष्ट करना चाहते थे, उसके नाम में ही सोम अर्थात् अमृत जुड़ा हुआ है. उसमें हलाहल को पीकर भी अमर रहने का विचार जुड़ा है. उसके भीतर सदाशिव महादेव के रूप में वह चैतन्य शक्ति प्रतिष्ठित है, जो कल्याणकारक भी है और प्रचंड तांडव: शिव: यह शक्ति का स्रोत भी है. गजनी से औरंगजेब तक सोमनाथ पर हमला करने वाले तमाम आक्रांता इतिहास के चंद पन्नों में दफन होकर रह गए, लेकिन चिर-चिरातन सोमनाथ मंदिर सागर के तट पर उसी तरह तनकर खड़ा है.'
विजय और पुनर्निर्माण का इतिहास है सोमनाथ: PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, 1,000 साल पहले हुए विध्वंस के स्मरण के लिए ही नहीं है. ये पर्व हजार साल की यात्रा का पर्व है. साथ ही, ये हमारे भारत के अस्तित्व और अभिमान का पर्व भी है. उन्होंने कहा, 'सोमनाथ का इतिहास विनाश और पराजय का इतिहास नहीं है. ये इतिहास विजय और पुनर्निर्माण का है. सोमनाथ में विराजमान महादेव, उनका एक नाम मृत्युंजय भी है, मृत्युंजय जिसने मृत्यु को भी जीत लिया, जो स्वयं काल स्वरूप है. ये भी एक सुखद संयोग है कि आज सोमनाथ मंदिर की स्वाभिमान यात्रा के 1000 साल पूरे हो रहे हैं, साथ ही 1951 में हुए इसके पुनर्निर्माण के 75 साल भी पूरे हो रहे हैं. मैं दुनियाभर के करोड़ों श्रद्धालुओं को सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.'
तुष्टिकरण के ठेकेदारों ने कट्टरपंथ के आगे घुटने टेके
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के पास सोमनाथ जैसे हजारों साल पुराने पुण्य स्थल हैं. ये स्थल हमारे सामर्थ्य, प्रतिरोध और परंपरा के पर्याय रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद, गुलामी की मानसिकता वाले लोगों ने इनसे पल्ला झाड़ने का कोशिश की. उन्होंने कहा, 'औपनिवेशिक मानसिकता वाले लोगों ने हमारे गौरवशाली अतीत को मिटाने की कोशिश की. उन्होंने इतिहास को मिटाने के लिए हर संभव प्रयास किया... सोमनाथ मंदिर के लिए बलिदान देने वालों को उचित सम्मान और महत्व नहीं दिया गया. कुछ इतिहासकारों और राजनेताओं ने तो इन आक्रमणकारियों के इतिहास को छिपाने की भी कोशिश की. धार्मिक आक्रमण को लूट का नाम दिया गया... हमें पाठ्यपुस्तकों में पढ़ाया गया है कि सोमनाथ मंदिर को उसके खजाने को लूटने के लिए ध्वस्त कर दिया गया था. नफरत, अत्याचार और आतंक के क्रूर इतिहास को हमसे छिपा दिया गया.'
सोमनाथ के विरोधी अब भी सक्रिय, उन्हें हराना होगा
पीएम मोदी ने कहा, 'यदि सोमनाथ पर हमला महज आर्थिक कारणों से होता, तो 1000 साल पहले हुई पहली लूट के बाद ही यह रुक जाता, लेकिन इस पर बार-बार हमले होते रहे. नफरत और क्रूरता का इतिहास हमसे छिपाया गया. सच्चे धार्मिक व्यक्ति ऐसी अतिवादिता को नहीं छिपाते. तुष्टिकरण के ठेकेदारों ने इस कट्टरपंथी सोच के आगे घुटने टेके. जब भारत गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हुआ, जब सरदार वल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ के पुनर्निर्माण की शपथ ली, तो उन्हें भी रोकने की कोशिश की गई. 1951 में, भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के यहां आने पर भी आपत्ति जताई गई. सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का विरोध करने वाली ताकतें भारत में मौजूद और सक्रिय हैं. अब वे तलवारों के साथ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपने तरीके बदल लिए हैं. वे भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं, इसलिए हमें सतर्क रहना होगा. हमें शक्तिशाली बनना होगा. हमें एकजुट होकर उन सभी ताकतों को हराना होगा जो हमें बांटने की साजिश रच रही हैं.'
भारत ने दुनिया को लोगों का दिल जीतना सिखाया है
प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारी सभ्यता में आस्था का मार्ग घृणा की ओर नहीं ले जाता. सत्ता हमें विनाश करने का अहंकार नहीं देती. सोमनाथ ने हमें सिखाया है कि सृजनात्मकता का मार्ग लंबा होता है, और यही इसका स्थायित्व है. जो सभ्यताएं दूसरों को मिटाकर आगे बढ़ने का प्रयास करती हैं, वे समय के साथ लुप्त हो जाती हैं. इस प्रकार, भारत ने दुनिया को दूसरों को पराजित करके विजय प्राप्त करना नहीं सिखाया, बल्कि लोगों का दिल जीतना सिखाया. सोमनाथ का पिछले 1000 वर्षों का इतिहास हमें अगले 1000 वर्षों के लिए तैयार रहने की प्रेरणा देगा.'
aajtak.in