'पानी बचाएं, पेड लगाएं, स्वदेशी अपनाएं...', न्यू इंडिया के लिए पीएम मोदी की लोगों से 9 संकल्प लेने की अपील

पीएम मोदी ने पानी बचाने, नदियों को सुरक्षित रखने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने को प्रमुख संकल्प बताया. मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को अपनाना आज देश की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'हमें जोर से कहना होगा Vocal for Local.'

Advertisement
पीएम मोदी ने धार्मिक नेताओं से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की (Photo- PTI) पीएम मोदी ने धार्मिक नेताओं से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की (Photo- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के उडुपी स्थित प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर परिसर में लोगों से ‘न्यू इंडिया’ बनाने के लिए 9 संकल्प लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है.

पीएम मोदी ने धार्मिक नेताओं से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की, ताकि ये संकल्प लोगों तक आसानी से पहुंच सकें और बड़े स्तर पर प्रभाव डाल सकें.

Advertisement

प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए मुख्य संकल्प

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पानी बचाने, नदियों को सुरक्षित रखने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने को प्रमुख संकल्प बताया. उन्होंने कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान लोगों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है.

उन्होंने लोगों से अपील की कि हर नागरिक कम से कम एक गरीब व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प ले.

अपनी अन्य संकल्पों को बताते हुए PM मोदी ने कहा, "जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी को 'स्वदेशी' अपनाना चाहिए. आज भारत 'आत्मनिर्भर भारत' और 'स्वदेशी' के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है. हमें जोर से 'वोकल फॉर लोकल' कहना होगा."

उन्होंने लोगों से ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने, मिलेट्स इस्तेमाल करके हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने, खाने के तेल का कम इस्तेमाल करने और रोजाना योग करने का भी संकल्प लेने को कहा.

Advertisement

प्राचीन विरासत और संस्कृति को संजोने पर बल

प्रधानमंत्री ने लोगों से प्राचीन पांडुलिपियों/किताबों और धरोहरों को संरक्षित करने का संकल्प लेने को कहा. उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम 25 सांस्कृतिक विरासत स्थलों का दौरा करना चाहिए, जिससे भारत की सभ्यता और इतिहास के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़े.

मोदी ने कहा कि यदि देश के संत और आध्यात्मिक नेता इन संकल्पों का समर्थन करेंगे, तो ये संदेश हर व्यक्ति तक जरूर पहुंचेगा और न्यू इंडिया का लक्ष्य तेजी से हासिल होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement