कश्मीरी नेताओं से बोले PM मोदी- दिल और दिल्ली की दूरी को खत्म करना चाहते हैं

J&K Leaders-PM Modi Meeting: जम्मू-कश्मीर के नेताओं संग बैठक के बाद पीएम मोदी ने कई तस्वीरें ट्वीट की. उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं के साथ आज की बैठक एक विकसित और प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर की दिशा में चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाया गया है. 

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के नेताओं संग पीएम मोदी की बैठक जम्मू-कश्मीर के नेताओं संग पीएम मोदी की बैठक
  • जम्मू-कश्मीर के नेताओं संग पीएम मोदी की बैठक
  • JK में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत करना प्राथमिकता: पीएम
  • बैठक में अमित शाह ने पार्टियों को संबोधित किया

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर के भविष्य की रणनीति का खाका तैयार करने के लिए गुरुवार को वहां के 14 नेताओं के साथ दिल्ली में एक अहम बैठक की. इस बैठक में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से कहा कि वो 'दिल की दूरी' और 'दिल्ली की दूरी' को खत्म करना चाहते हैं. 

पीएम मोदी ने बैठक खत्म होने के बाद क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के नेताओं संग बैठक के बाद पीएम मोदी ने कई तस्वीरें ट्वीट की. उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं के साथ आज की बैठक एक विकसित और प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर की दिशा में चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाया गया है. 

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत करना है: पीएम 
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमारी प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना है. परिसीमन तेज गति से होना चाहिए ताकि चुनाव हो सकें और जम्मू-कश्मीर को एक चुनी हुई सरकार मिले जो जम्मू-कश्मीर के विकास के रास्ते को और ताकत दे. 

जम्मू-कश्मीर के नेताओं से मिलते हुए पीएम

लोकतंत्र की खूबसूरती का किया जिक्र 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत एक मेज पर बैठने और विचारों का आदान-प्रदान करने की क्षमता है. उन्होंने बैठक को लेकर बताया कि मैंने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से कहा है कि लोगों को, खासकर युवाओं को जम्मू-कश्मीर का राजनीतिक नेतृत्व देना है और यह सुनिश्चित करना है कि उनकी आकांक्षाएं पूरी हों. 

क्लिक करें- जम्मू-कश्मीर पर महामंथन के बाद बोले बेग- बैठक में डीलिमिटेशन और डेवलपमेंट पर हुई बात

Advertisement

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एएनआई को बताया कि बैठक में PM ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सभी जगह विकास पहुंचे इसके लिए साझेदारी हो. विधानसभा चुनाव के लिए डिलिमिटेशन की प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करना होगा ताकि हर क्षेत्र को राजनीतिक प्रतिनिधित्व विधानसभा में प्राप्त हो सके. 

जितेंद्र सिंह ने आगे कहा बताया कि डिलिमिटेशन की प्रक्रिया में सभी की हिस्सेदारी हो इसको लेकर बैठक में बातचीत हुई. बैठक में मौजूद सभी दलों ने इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए सहमति जताई. बैठक में PM ने इस बात पर भी जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए सभी हितधारकों को साथ चलना होगा. 

क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह?
वहीं पीएम को बैठक को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर आज की बैठक अच्छे माहौल में हुई. सभी ने लोकतंत्र और संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने पर जोर दिया गया. हम जम्मू-कश्मीर के सभी जगह विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर को लेकर सर्वदलीय बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने सारी पार्टियों को संबोधित भी किया. 

गौरतलब है कि पीएम मोदी संग बैठक के बाद कई नेताओं ने कहा कि चर्चा अच्छे माहौल में हुई. पीएम ने सभी की बात सुनी. जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए सभी ने प्रतिबद्धता जताई. नई दिल्ली में PM आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई इस बैठक में फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, गुलाम नबी आजाद, रविन्द्र रैना, कवींद्र गुप्ता, निर्मल सिंह, सज्जाद लोन, भीम सिंह समेत अन्य कई नेता शामिल रहे. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement