जब कैप्टन की 12 साल की बेटी से PM मोदी ने की 'मन की बात', जानें PM के संबोधन की 10 बड़ी बातें

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में अलग-अलग मसलों पर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने फोन पर कई कोरोना वॉरियर्स से बातचीत भी की. पीएम मोदी ने इस दौरान ऑक्सीजन संबंधी सामानों के लिए सेवा में जुटे देश की सेना के जवानों की तरीफ भी की.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो) पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की
  • हमने टीम इंडिया के रूप में काम किया- पीएम मोदी
  • एनडीए के सात साल पूरे होने पर भी चर्चा की

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में अलग-अलग मसलों पर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने फोनपर कई कोरोना वॉरियर्स से बातचीत भी की. पीएम मोदी ने इस दौरान ऑक्सीजन संबंधी सामानों के लिए सेवा में जुटे देश की सेना के जवानों की तरीफ भी की. जानिए मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी 10 बड़ी बातें.

Advertisement

12 साल की बेटी से पीएम ने की बात
उन्होंने भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन एके पटनायक से फोनपर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कैप्टन पटनायक की 12 साल की बेटी अदिति से भी बात की. उन्होंने अदिति की हॉबी के बारे में पूछा. अदिति ने कहा कि देश कोरोना से जंग जल्दी जीतेगा. इस पर पीएम ने कहा कि बेटियों के मुख पर सरस्वती विराज करती हैं. अदिति ने बताया कि वह 12 साल की हैं और 8वीं कक्षा में  पढ़ती हैं.

यास तूफान में मारे गए परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना
पीएम मोदी ने यास तूफान के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की. उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य सरकारें और स्थानीय प्रशासन, सभी एक साथ मिलकर इस आपदा का सामना करने में जुटे हुए हैं. मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है. हम सभी इस मुश्किल घड़ी में उन लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं, जिन्होंने आपदा का नुकसान झेला है.

Advertisement

लैब टेक्नीशियनों की तारीफ
पीएम मोदी ने दिल्ली के एक लैब टेक्नीशियन प्रकाश कांडपाल से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत सारे फ्रंटलाइन वर्कर्स, सैंपल कलेक्शन के काम में लगे हुए हैं. संक्रमित मरीजों के बीच जाना उनका सैंपल लेने ये कितनी सेवा का काम है. अपने बचाव के लिए इन साथियों को इतनी गर्मी में भी लगातार पीपीई किट पहनकर ही रहना पड़ता है. इसके बाद ये सैंपल लैब में पहुंचता है. इसलिए मैंने तय किया कि हमारे इन साथियों की भी चर्चा जरूर होनी चाहिए.

एनडीए के सात साल पूरे होने पर भी चर्चा की
पीएम मोदी ने बातचीत में NDA सरकार के 7 साल पूरा होने को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मुझे लोगों ने पत्र लिखा कि मैं मन की बात में हमारी सरकार के सात साल पूरे होने पर भी चर्चा करूं. उन्होंने कहा कि इन सात सालों में जो भी उपलब्धियां हासिल की गई है. वो देश की उपलब्धियां हैं. उन्होंने कहा कि भारत अब साजिश का मुंहतोड़ जवाब देता है. पीएम मोदी ने कहा कि कई ऐसे काम हुए हैं जिससे करोड़ों लोगों को खुशी हुई है. मैं इन करोड़ों लोगों की खुशियों में शामिल रहा हूं.

हमने टीम इंडिया के रूप में काम किया
एनडीए के सात साल के कार्यकाल पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहका कि इन सात सालों में ही देश के अनकों पुराने विवाद भी पूरी शांति और सौहार्द से सुलझाए गए हैं. पूर्वोत्तर से लेकर कश्मीर तक शांति और विकास का एक नया भरोसा जगा है. साथियों क्या आपने सोचा है ये सब काम जो दशकों में भी नहीं हो सके, इन सात सालों में कैसे हुए? ये सब इसलिए संभव हुआ क्योंकि इन सात सालों में हमने सरकार और जनता से ज्यादा एक देश के रूप में काम किया, एक टीम के रूप में काम किया, टीम इंडिया के रूप में काम किया.

Advertisement

जौनपुर के ऑक्सीजन टैंकर चालक से की बात
पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम के दौरान जौनपुर के रहने वाले दिनेश उपाध्याय से पीएम मोदी ने बातचीत की. दिनेश उपाध्याय ऑक्सीजन टैंकर चलाते हैं. संकटकाल में लोगों की मदद कर रहे दिनेश उपाध्याय ने अपने अनुभव पीएम मोदी से साझा किए. पीएम मोदी ने कहा कि यह लड़ाई हम जीतेंगे क्योंंकि दिनेश उपाध्याय जैसे लाखों लोग इस लड़ाई में जुटे हुए हैं.

डिजिटल लेन देन में दुनिया को नई दिशा दिखाने का काम हुआ
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि इन सात सालों में भारत ने डिजिटल लेन देन में दुनिया को नई दिशा दिखाने का काम किया है. आज किसी भी जगह जितनी आसानी से आप चुटकियों में डिजिटल पेमेंट कर देते हैं, वो कोरोना के इस समय में भी बहुत उपयोगी साबित हो रहा है. आज स्वच्छता के प्रति देशवासियों की गंभीरता और सतर्कता बढ़ रही है. हम रिकॉर्ड सैटेलाइट भी प्रक्षेपित कर रहे हैं और रिकॉर्ड सड़कें भी बना रहे हैं.

महिलाओं का योगदान अहम 
पीएम मोदी ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस की लोकोपायलट शिरीषा से बात की. शिरीषा ने अपने अनुभव के बारे में बताया. शिरीषा ने पीएम मोदी को बताया कि वह अपने पिता से प्रेरणा लेती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह महिलाओं के लिए गर्व की बात है. कोरोना के चलते बिगड़े हालात में हमारी माताएं और बहनें भी यह लड़ाई लड़ रही हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान एयरफोर्स में कार्यरत ग्रुप कैप्टन एके पटनायक से बातचीत की. उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ की. पीएम मोदी नए एके पटनायक की बेटी अदिति से भी बातचीत की.  

Advertisement

स्वास्थ्यकर्मियों और सेना की तारीफ
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि संकट की इस घड़ी में डॉक्टरों-नर्सों ने अपनी चिंता छोड़कर लोगों की मदद की है. पीएम मोदी ने इस दौरान ऑक्सीजन टैंकर की सप्लाई में जुटी  जल, थल, वायु सेना की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि सेना के जवान जो कर रहे हैं वो रूटीन का काम नहीं है. यह आपदा 100 साल बाद आई है. मैं उन्हें सलाम करता हूं.

मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के अंत में लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश को इसी तरह आगे बढ़ाते रहें. उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क और वैक्सीन ही जीत का रास्ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement