कोरोना: मन की बात में बोले पीएम मोदी- दो गज की दूरी, मास्क और वैक्सीन ही जीत का रास्ता

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडिया कार्यक्रम Mann Ki  Baat  में अपने विचार रखा. यह मासिक रेडियो प्रोग्राम Mann Ki  Baat  का 77वां एपिसोड था और  Mann Ki  Baat 2.0 का 24वां एपिसोड. पीएम मोदी ने लोगों से दो गज की दूरी, मास्क और कोरोना वैक्सीन को लेकर अपील की. 

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो) पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • लोगों से मास्क और वैक्सीनेशन की अपील की
  • यास तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति जताई संवेदना
  • स्वास्थ्यकर्मियों, सेना और किसानों की पीएम ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडिया कार्यक्रम Mann Ki  Baat  में अपनी राय रख रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि यास तूफान के चलते मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करूंगा. उन्होंने कहा कि लोगों ने मजबूती से इस संकट से लड़ाई लड़ी है.

पीएम मोदी ने बातचीत में NDA सरकार के 7 साल पूरा होने को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मुझे लोगों ने पत्र लिखा कि मैं मन की बात में हमारी सरकार के सात साल पूरे होने पर भी चर्चा करूं. उन्होंने कहा कि इन सात सालों में जो भी उपलब्धियां हासिल की गई है. वो देश की उपलब्धियां हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत अब साजिश का मुंहतोड़ जवाब देता है. पीएम मोदी ने कहा कि कई ऐसे काम हुए हैं जिससे करोड़ों लोगों को खुशी हुई है. मैं इन करोड़ों लोगों की खुशियों में शामिल रहा हूं. पीएण मोदी ने कहा कि देश को  आगे बढ़ाने में हर नागरिक ने एक एक कदम आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर से लेकर कश्मीर तक कई मसले शांति से सुलझाए गए हैं. अब यहां विकास का नया भरोसा जगा है. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि हमने  इस दौरान  टीम इंडिया के रूप में कार्य किया है. जो काम दशकों में नहीं हो पाए वो सात सालों में हो गया. 

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि संकट की इस घड़ी में डॉक्टरों-नर्सों ने अपनी चिंता छोड़कर लोगों की मदद की है. पीएम मोदी ने इस दौरान ऑक्सीजन टैंकर की सप्लाई में जुटी  जल, थल, वायु सेना की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि सेना के जवान जो कर रहे हैं वो रूटीन का काम नहीं है. यह आपदा 100 साल बाद आई है. मैं उन्हें सलाम करता हूं.

Advertisement

पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम के दौरान जौनपुर के रहने वाले दिनेश उपाध्याय से पीएम मोदी ने बातचीत की. दिनेश उपाध्याय ऑक्सीजन टैंकर चलाते हैं. संकटकाल में लोगों की मदद कर रहे दिनेश उपाध्याय ने अपने अनुभव पीएम मोदी से साझा किए. पीएम मोदी ने कहा कि यह लड़ाई हम जीतेंगे क्योंंकि दिनेश उपाध्याय जैसे लाखों लोग इस लड़ाई में जुटे हुए हैं.

पीएम मोदी ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस की लोकोपायलट शिरीषा से बात की. शिरीषा ने अपने अनुभव के बारे में बताया. शिरीषा ने पीएम मोदी को बताया कि वह अपने पिता से प्रेरणा लेती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह महिलाओं के लिए गर्व की बात है. कोरोना के चलते बिगड़े हालात में हमारी माताएं और बहनें भी यह लड़ाई लड़ रही हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान एयरफोर्स में कार्यरत ग्रुप कैप्टन एके पटनायक से बातचीत की. उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ की. पीएम मोदी नए एके पटनायक की बेटी अदिति से भी बातचीत की.  

पीएम मोदी ने इस दौरान दिल्ली के एक लैब टेक्नीशियन प्रकाश कांडपाल से उनके अनुभव को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रकाश से कहा कि वह दिनभर लैब में रहते हैं.लोगों को बचाने के लिए काम करते हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान लैब टेक्नीशियनों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जितने मेहनत से ये लोग काम कर रहे हैं. उतनी ही निष्ठा से उनकी मदद कोरोना को हराने में मदद करेगा. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के अंत में लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश को इसी तरह आगे बढ़ाते रहें. उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क और वैक्सीन ही जीत का रास्ता है.

Advertisement

बता दें कि यह मासिक रेडियो प्रोग्राम Mann Ki  Baat  का 77वां एपिसोड था और  Mann Ki  Baat 2.0 का 24वां एपिसोड. इससे पहले पीएम मोदी ने बीते 25 अप्रैल को मन की बात की बात की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement