Ganga Expressway की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, यहां देख सकेंगे LIVE

Ganga Expressway Lay Foundation: गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Expressway) का विस्तार मेरठ से प्रयागराज तक होगा जो उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगा. इस प्रोजेक्ट की लागत 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह एक्सप्रेस-वे यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा.

Advertisement
Prime Minister Narendra Modi: पीएम मोदी Prime Minister Narendra Modi: पीएम मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • 594 किमी लंबा होगा ये एक्सप्रेस-वे
  • यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा

Ganga Expressway Foundation Stone: यूपी की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी उत्तर प्रदेश पर पूरी तरह फोकस कर दिया है. शायद यही वजह है कि पीएम मोदी अगले 10 दिन में 4 बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. इसी क्रम में वह आज (शनिवार), 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. 

Advertisement

How To Watch Live: कैसे देखें लाइव कार्यक्रम? 
पीएम मोदी करीब 1 बजे गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) का शिलान्यास करेंगे. उनके शाहशजहांपुर (Shahjahanpur) दौरे से जुड़ी पल-पल की जानकारी आपको aajtak.in पर मिलती रहेगी. इसके अलावा, पीएम मोदी का संबोधन भी आप aajtak के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Ganga Expressway कैसा होगा? 
गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Expressway) का विस्तार मेरठ से प्रयागराज तक होगा जो उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगा. इस प्रोजेक्ट की लागत 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह एक्सप्रेस-वे यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा. बनने के बाद यह यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा. 6 लेन में बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे 594 किमी लंबा होगा. इसकी शुरुआत मेरठ के बिजौली गांव से होगी, जिसका विस्तार प्रयागराज तक होगा. यह मेरठ, हापुड़्र बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा. 

Advertisement

खास बात यह है कि वायु सेना के विमानों की इमर्जेंसी लैंडिंग और टेकऑफ के लिए इस एक्सप्रेस-वे पर एक 3.5 किमी लंबा एयरस्ट्रिप भी बनेगा. इस एक्सप्रेस वे पर एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनना प्रस्तावित है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement