एंथनी अल्बनीज फिर बनेंगे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, दर्ज की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंथनी अल्बनीज को दोबारा ऑस्ट्रेलिया के पीएम चुने जाने के लिए बधाई दी है. पीएम ने इसे उनके नेतृत्व पर ऑस्ट्रेलियाई जनता के "स्थायी विश्वास" बताया. अल्बनीज के दूसरी बार जीतने से दोनों देशों के बीच संबंध और भी मजबूत होने की उम्मीद है.

Advertisement
एंथनी अल्बानीज, पीएम मोदी (File photo) एंथनी अल्बानीज, पीएम मोदी (File photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी. पीएम ने कहा कि उनका फिर से चुना जाना ऑस्ट्रेलियाई जनता का उनके नेतृत्व पर "स्थायी विश्वास" को दर्शाता है. अल्बनीज ने उच्च-स्तरीय राष्ट्रीय चुनाव के बाद अपनी जीत का ऐलान किया है, जिसके तुरंत बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने अल्बनीज को टैग करते हुए अपने एक्स पोस्ट में कहा, "आपकी शानदार जीत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में पुनर्निर्वाचन के लिए बधाई एंथनी अल्बनीज (@AlboMP)! यह जीत आपके नेतृत्व पर ऑस्ट्रेलियाई जनता के स्थायी विश्वास को दर्शाती है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया बना भारतीय छात्रों का सबसे पसंदीदा स्टडी डेस्टिनेशन, कनाडा से हुआ मोहभंग

पीएम मोदी का क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों इंडो-पैसिफिक लोकतंत्रों के बीच बढ़ती साझेदारी पर भी जोर दिया और अल्बनीज सरकार के साथ क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. उन्होंने कहा, "मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने और इंडो-पैसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए साझा रणनीतियों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद करता हूं."

मार्च 2023 में भारत आए थे अल्बनीज

मार्च 2023 में अल्बनीज ने भारत का दौरा किया था, जहां उन्होंने और पीएम मोदी ने रणनीतिक साझेदारी के तहत सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई थी. ऑस्ट्रेलिया में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं, और दोनों नेताओं ने नियमित रूप से लोगों के बीच संबंधों को द्विपक्षीय संबंधों की प्रमुख धुरी के रूप में उजागर किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न में भारतीय दूतावास में फिर की गई तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

21 साल में पहली बार दोबारा चुना गया कोई पीएम

ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में 21 सालों में पहली बार है जब सिटिंग पीएम को लगातार दोबारा में सत्ता में आने का मौका मिला है. ऑस्ट्रेलिया की विदेश नीति में निरंतरता के लिए एक जनादेश के रूप में देखा जा रहा है, खासकर इंडो-पैसिफिक के लिए इस जीत को भारत बेहतर मान रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement