बिहार में तस्कर पुलिस पर ही हमलावर हैं तो तस्करी रोकेगा कौन?

पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के बैतूल में थे, बीजेपी की चुनावी नैया को एमपी में क्या सीएम शिवराज की लाड़ली बहन योजना पार लगाएगी. उधर उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल से 40 मजदूरों को बाहर निकालने का प्लान रेस्क्यू टीम्स को बदलना क्यों पड़ गया, फेस्टिव सीज़न आते ही तस्वीरें आती है लोगों से खचाखच भरे रेलवे स्टेशनों की. आज यही हाल था मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल का. हर साल ये सूचना होने के बावजूद कि फेस्टिव सीजन में लोगों की भीड़ उमड़ सकती है, ये स्थितियां क्यों बनती है, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.

Advertisement
db db

चेतना काला

  • ,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

नवंबर का महीना चढ़ रहा है, सर्दी बढ़ रही है लेकिन जिन चार राज्यों के चुनाव हैं वहां सियासी पारा भी गति बनाए हुए है. आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार के सिलसिले में मध्यप्रदेश के बैतूल में थे. वो कांग्रेस पर गरज़े भी बरसे भी.

भाजपा इस चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम कांग्रेस बनाने में जुटी हुई है. पीएम ने कांग्रेस के 6 गारंटी योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी. 

Advertisement

प्रधानमंत्री ने मुफ़्त राशन योजना की अवधि पांच साल और बढ़ाने की बात कही. ये भी बताया कि सरकार बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने वाली है और आदिवासी समाज के विकास के लिए 24 हज़ार करोड़ रुपये की योजना शुरू करने वाली वाली है. 

नरेंद्र मोदी अपने चुनावी भाषणों में लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं की तारीफ़ भी कर रहे हैं लेकिन मामा का नाम खुल कर नहीं ले रहे, जिसकी वजह से कांग्रेस भाजपा को घेरने की कोशिश करती रहती है, भाजपा इस विषय पर घुमा कर कान क्यों पकड़ रही है, सीधे-सीधे शिवराज सिंह चौहान को आगे क्यों नहीं रख रही है, सुनिए 'दिन भर' में.

तस्करों के आगे बेबस नीतीश कुमार?

साल 2017 था. बिहार में इस वक्त सत्तारूढ दल आर्जेडी रेत की तस्करी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. उस वक्त बिहार की नीतीश सरकार नई खनन नीति लेकर आई थी. बाद में उसे वापस भी ले लिया गया. लेकिन उसके 6 साल बाद हालात जरा भी नहीं बदले. 

Advertisement

कल बिहार बिहार के जमुई में दरोगा की बालू माफियाओ ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. दरोगा प्रभात रंजन अवैध रेत तस्करों के खिलाफ कारवाई करने गए थे. इसी घटना में एक होमगार्ड का एक जवान भी घायल हुआ है. राजनीति तो इस घटना पर तेज है लेकिन आरोपी फरार हैं. 

लोजपा नेता चिराग पासवान समेत बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियों ने इसको लेकर बिहार सरकार पर हमला किया तो दूसरी ओर आरजेडी नेता और नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर इस घटना पर सफाई देते हुए क्या बोले, सुनिए 'दिन भर' में.

टनल हादसा 
रेस्क्यू ऑपरेशन में भी खतरा?

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दीवाली की सुबह बेहद गंभीर हादसे के साथ हुई. चारधाम प्रोजेक्ट के तहत बन रहा सिलक्यारा टनल धंस गई. और इस टनल के धँसने के साथ इसमें फंस गए 40 मजदूर.सिलक्यारा टनल को ​​​​ब्रह्मखाल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच बनाया जा रहा था. पिछले दो दिनों से NDRF, SDRF, ITBP, BRO और नेशनल हाईवे की टीम्स रेस्क्यू में जुटी हुई हैं. लेकिन इसके बावजूद अभी तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ. NDRF के असिस्टेंट कमांडर करमवीर सिंह ने बताया कि साढ़े 4 किलोमीटर लंबी और 14 मीटर चौड़े इस टनल के स्टार्टिंग पॉइंट से 200 मीटर तक प्लास्टर किया गया था. उससे आगे कोई प्लास्टर नहीं था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ, सुनिए 'दिन भर' में.

Advertisement

त्योहारों में घर जाना मुश्किल क्यों?

एक तरफ भीड़ से परेशान बच्चे तो दूसरी तरफ सामान का बोझ ढोते परेशान यात्री.. सामने ट्रेनें तो हैं लेकिन जगह बिल्कुल नहीं. ऐसा ही कुछ सीन था आज मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल का. मुंबई से बिहार जाने वाली भागलपुर एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर आई, लोगों ने आव देखा न ताव, ट्रेन पर धावा बोल दिया. 

 

हर साल त्यौहारों के सीज़न में हाल यही रहता है और रेलवे कोशिश करता  है कि कुछ व्यवस्था बन सके मगर दीवाली-छठ के आसपास सारा सिस्टम भरभरा जाता है. ये कहानी सुनिए 'दिन भर' में.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement