चित्रदुर्ग में मिला 20 साल की कॉलेज छात्रा का अधजला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

कर्नाटक के चित्रदुर्ग के गोनुरू में 20 साल की कॉलेज छात्रा का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. 14 अगस्त से लापता छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है. सबूत मिटाने के लिए शव जलाने की कोशिश की गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

Advertisement
 20 साल की कॉलेज छात्रा का अधजला शव मिलने से हडकंप (Photo: AI) 20 साल की कॉलेज छात्रा का अधजला शव मिलने से हडकंप (Photo: AI)

सगाय राज

  • चित्रदुर्ग,
  • 20 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक कॉलेज छात्रा की नृशंस हत्या का मामला सामने आने से इलाके में सनसनी है. यहां के गोनुरू में 20 साल की छात्रा वर्षिता का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. राजकीय महिला प्रथम श्रेणी महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा वर्षिता 14 अगस्त को अपने होस्टल से निकलने के बाद दो दिनों से लापता थी. जब माता-पिता को उसकी मौत की सूचना मिली, तो वे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने आए हुए थे. उसकी मौत की जानकारी मिलते ही वे सदमे और शोक में डूब गए.

Advertisement

पुलिस को संदेह है कि उसके साथ बलात्कार किया गया और उसके बाद उसकी हत्या की गई. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसके शव को आग लगा दी गई. हालांकि शव पूरी तरह जला नहीं.ग्रामीण पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश में व्यापक अभियान शुरू कर दिया है.

पुलिस उपाधीक्षक दिनाकर और पुलिस निरीक्षक मुद्दू राज ने जांच जारी रखते हुए अस्पताल का दौरा किया. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है और जांच जारी है.

बता दें कि रेप के बाद हत्या या सबूत मिटाने के लिए शव को जला देने का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई भयावह मामले सामने आते रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement