उस मीटिंग में क्या-क्या बातें हुईं जिसमें पीएम मोदी, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले मौजूद थे?

शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की टी पार्टी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले समेत तमाम विपक्षी नेता भी पहुंचे. पीएम की इस टी मीटिंग में क्या-क्या बातें हुईं?

Advertisement
पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह और प्रियंका गांधी समेत विपक्षी नेताओं ने भी की शिरकत (Photo-ITG) पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह और प्रियंका गांधी समेत विपक्षी नेताओं ने भी की शिरकत (Photo-ITG)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

संसद का शीतकालीन सत्र अब समापन तक पहुंच चुका है. पहले दिन से हंगामेदार रहे इस सत्र के आखिरी दिन भी दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला. हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद परंपरा के मुताबिक चाय पार्टी भी हुई.

इस चाय पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही विपक्षी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले समेत सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल हुए. टी मीटिंग की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें मौजूद तमाम नेता दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरें सामने आने के बाद अब इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि इस मीटिंग में क्या-क्या बातें हुईं?

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी के बीच कांग्रेस महासचिव के निर्वाचन क्षेत्र केरल के वायनाड को लेकर बातचीत हुई है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की बातचीत को सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष की तल्खी से अलग सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक बताया जा रहा है.

पीएम मोदी और विपक्षी नेताओं के बीच हुई सौहार्दपूर्ण बातचीत

बैठक के दौरान सदस्यों ने नए संसद भवन में एक समर्पित हॉल की मांग प्रधानमंत्री के सामने रखी. इस पर एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि पुराने संसद भवन में ऐसी व्यवस्था थी, लेकिन उसका बहुत कम इस्तेमाल होता था. सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी को यह भी बताया कि सत्र काफी उपयोगी रहा, हालांकि इसे और आगे बढ़ाया जा सकता था.

पीएम मोदी ने की एनके प्रेमचंद्रन की तारीफ, कहा- हमेशा तैयारी के साथ आते हैं

यह भी पढ़ें: PM मोदी, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले-धर्मेंद्र यादव... संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष में 'चाय पर चर्चा'

Advertisement

सांसदों ने पीएम मोदी से कहा कि देर रात तक विधेयक पारित करने को आदर्श स्थिति नहीं माना जाता. सत्र की शुरुआत से ही कई सदस्य, खासकर विपक्षी दलों के सदस्य इसे कम से कम एक हफ्ते बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इस टी मीटिंग में हल्के-फुल्के अंदाज़ में यह भी कहा गया कि विपक्ष के लगातार विरोध प्रदर्शन के कारण सत्र अपेक्षाकृत छोटा रहा.

यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 3 मिनट में स्थगित हुई लोकसभा, 111% रही प्रोडक्टिविटी

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पर चुटकी लेते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि वह विपक्ष की आवाज पर ज्यादा जोर नहीं डालना चाहते थे. प्रधानमंत्री मोदी ने केरल से लोकसभा के सदस्य एनके प्रेमचंद्रन जैसे विपक्षी सदस्यों के योगदान की सराहना भी की और कहा कि वे सदन में चर्चा के लिए हमेशा पूरी तैयारी के साथ आते हैं. यह टी मीटिंग सदन की तल्खी से हटकर सौहार्दपूर्ण बताई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement