Advertisement

Parliament Winter Session Live: स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा सेस बिल पर चर्चा जारी, संसद में चौथे दिन की कार्रवाई का समापन

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 दिसंबर 2025, 6:16 PM IST

Parliament Winter Session Day 4 Live Updates: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. गुरुवार को चौथे दिन की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई और कोई गतिरोध नहीं हुआ. शुरुआती दो दिन हंगामेदार रहे थे. बुधवार को तीसरा दिन भी शांतिपूर्ण रहा था. चौथे दिन की शुरुआत प्रदूषण के मुद्दे से हुई थी.

संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन का समापन

संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष लगातार कई मुद्दे उठा रहा है. अभी तक SIR और BLO की मृत्यु का मुद्दा चर्चा में रहा है. इसके साथ ही संचार साथी ऐप ने भी संसद सत्र को हंगामेदार बनाया. हालांकि इस ऐप वाले मसले सरकार का U टर्न आ चुका है, फिर भी इस पर चर्चा जारी है. बुधवार का दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के कारण उठे प्रिविलेज मोशन के भी नाम रहा. उनके बयान से सुर्खियां बटोरीं और वार-पलटवार का दौर जारी रहा.  

गुरुवार को शीतकालीन सत्र का चौथा दिन रहा. शुरुआती दो दिन हंगामेदार रहे तो इस बीच बुधवार का तीसरा दिन शांतिपूर्ण रहा और चौथे दिन भी कोई गतिरोध नहीं रहा. संसद के भीतर सदन की कार्यवाही शांति से चलती रही लेकिन बाहर हंगामा भी होता रहा. चौथे दिन की शुरुआत प्रदूषण के मुद्दे से हुई और फिर शाम को स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा सेस बिल 2025 पर चर्चा के साथ समाप्त हुई. इस बिल पर आगे भी चर्चा जारी रहेगी.

4:35 PM (19 घंटे पहले)

 राज्यसभा में केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 पर चर्चा जारी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

लोकसभा में बुधवार को पास होने के बाद राज्यसभा में केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 पर चर्चा चल रही है. इस बिल में तंबाकू उत्पादों जैसे सिगरेट, सिगार, जर्दा और खैनी पर नए उत्पाद शुल्क का प्रावधान किया गया है ताकि GST मुआवजा उपकर समाप्त होने के बाद भी कर भार समान बना रहे. GST मुआवजा उपकर 2017 में इसलिए लागू हुआ था कि राज्यों को GST से होने वाली संभावित राजस्व हानि की भरपाई मिल सके. यह मुआवजा अवधि 2025 में खत्म हो रही है. सरकार का कहना है कि नए शुल्क से राज्यों और केंद्र दोनों के राजस्व ढांचे में स्थिरता बनी रहेगी.

4:34 PM (19 घंटे पहले)

राहुल गांधी के आरोप पर सांसद मनोज झा ने केंद्र पर उठाए सवाल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस आरोप पर कि सरकार उन्हें विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं दे रही, राजद सांसद मनोज कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जैसे सरकार जनता चुनती है वैसे ही विपक्ष भी जनता ही चुनती है और देश के मानस को समझने के लिए विपक्षी नेताओं से संवाद हमारी लोकतांत्रिक परंपरा का हिस्सा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किसकी असुरक्षा के कारण इस परंपरा को खत्म किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता और विपक्ष दोनों लोकतंत्र के अनिवार्य स्तंभ हैं.

4:16 PM (19 घंटे पहले)

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने ट‍िप्पणी की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सीरियस है ही नहीं, विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र को राहुल गांधी कोसते हैं. राहुल गांधी पॉलिटिक्स को लेकर भी सीरियस नहीं हैं. आज तक बता दीजिए कि कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति विदेश जाकर भारत को कोसता हो पर राहुल गांधी विदेशी धरती पर हमेशा भारत को कोसते रहते हैं.

4:10 PM (19 घंटे पहले)

बीजेपी सरकार ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को किया दरकिनार- कुमारी सैलजा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा- भारत की लोकतांत्रिक परंपरा रही है कि जब भी कोई विदेशी प्रतिनिधि भारत आता है, तो नेता प्रतिपक्ष से औपचारिक भेंट होती है. यह परंपरा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में भी निभाई जाती थी और श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के समय में भी इसका सम्मान किया जाता था. दुर्भाग्य से भाजपा सरकार ने इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है. आज न तो लोकतंत्र में उनकी आस्था दिखाई देती है और न ही उन परंपराओं में, जिन्होंने हमारे संसदीय मूल्यों को मजबूत किया.

Advertisement
4:06 PM (19 घंटे पहले)

विदेशी मेहमानों को मिलने से मना किया जाता है- राहुल गांधी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'आमतौर पर परंपरा है कि जो भी बाहर से आता है, वह लीडर ऑफ अपोजिशन से मिलता है. ऐसा वाजपेयी जी, मनमोहन सिंह जी की सरकारों के दौरान होता था. आजकल विदेशी मेहमान या जब मैं विदेश जाता हूं तो केंद्र सरकार उन्हें लीडर ऑफ अपोजिशन से न मिलने की सलाह देती है, यह उनकी पॉलिसी है और वे हमेशा ऐसा करते हैं.

3:54 PM (19 घंटे पहले)

प्रदूषण पर चर्चा के लिए तैयार नहीं सरकार: फौजिया खान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शरद पवार गुट की सांसद फौजिया खान ने कहा, हम चर्चा चाहते हैं.  हम दिल्ली में जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. सरकार इस पर चर्चा करने को तैयार नहीं है.  हमें लगता है कि इसका सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार है, क्योंकि हमारे प्रदूषण बोर्ड इतने भ्रष्ट हैं कि उन्हें उद्योग  लगाने में कोई बाधा नहीं आती. सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के संसद में दिए बयान पर उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता उन्होंने क्या कहा, हालांकि, जिहाद का मतलब संघर्ष होता है. आज इसे जिस नजरिए से देखा जाता है, वह असल में इसका मतलब नहीं है. दुनिया ने इस शब्द को एक अलग अर्थ दे दिया है.

3:50 PM (20 घंटे पहले)

संसद में सिक्‍योरिटी सेस बिल 2025 पर चर्चा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

लोकसभा में हेल्‍थ सिक्‍योरिटी से नेशनल सिक्‍योरिटी सेस बिल 2025 पर चर्चा हो रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान इसके महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह उपकर देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, जनस्वास्थ्य क्षमता और आपातकालीन मेडिकल ढांचे को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाएगा. मंत्री ने बताया कि हाल के वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल में स्वास्थ्य संरचना को भी राष्ट्रीय सुरक्षा का अभिन्न हिस्सा माना जा रहा है. बिल का उद्देश्य ऐसे कोष का निर्माण करना है, जिससे भविष्य में संकट, महामारी या रक्षा संबंधी आपात स्थितियों से निपटने में देश और अधिक सक्षम हो सके.

3:18 PM (20 घंटे पहले)

'विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास...' कर्नाटक कांग्रेस ने केंद्र पर लगाया आरोप

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कर्नाटक कांग्रेस एक्स पर पोस्ट में कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को विदेशी प्रतिनिधियों से नहीं मिलने दे रही है. उन्होंने कहा- केंद्र सरकार लोकतंत्र की आड़ में अधिनायकवाद का प्रयोग कर रही है. यह साफ दिखाई देता है कि विदेशी प्रतिनिधियों से विपक्षी नेताओं की मुलाकातों में बाधा डालकर भाजपा सरकार किस तरह विपक्ष की आवाज़ दबाने का काम कर रही है. 

2:53 PM (20 घंटे पहले)

हमारी मुद्रा की दुनिया में कोई वैल्यू नहीं- मल्लिकार्जुन खड़गे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को रुपये की ऐतिहासिक गिरावट को लेकर केंद्र की आर्थिक नीतियों पर कड़ा हमला बोला. डॉलर के मुकाबले रुपया 90 रुपये के पार चला गया, जिसके बाद खड़गे ने कहा कि वर्तमान सरकार के दौर में भारतीय मुद्रा की “दुनिया में कोई कीमत नहीं रह गई है.” संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण रुपया लगातार कमजोर हुआ है.उन्होंने कहा, “रुपया उनकी नीतियों की वजह से कमजोर हो रहा है, अगर नीतियां अच्छी होतीं, तो रुपये की कीमत बढ़ती. यह साबित करता है कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. सच्चाई यही है कि हमारी मुद्रा की दुनिया में कोई वैल्यू नहीं रह गई है.'

 

Advertisement
2:50 PM (21 घंटे पहले)

सदन के नेता जेपी नड्डा ने किया खड़गे के आरोप पर पलटवार

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के इस आरोप पर सरकार की ओर से सदन के नेता जे. पी. नड्डा ने खारिज किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कभी भी किसी बहस से बचने की कोशिश नहीं की है. राज्यसभा के सभापति ने नियम 267 के अंतर्गत दिए गए नोटिस को अस्वीकार किया और इस संबंध में अपने तर्क भी प्रस्तुत किए. 

दरअसल नियम 267 के अंतर्गत सम्बंधित मुद्दे पर तुरंत चर्चा कराए जाने का प्रावधान है. इस नियम के अंतर्गत सदन के अन्य सभी कार्यों को स्थगित करके संबंधित मुद्दे पर चर्चा कराई जाती है.  चर्चा के अंत में वोटिंग का भी प्रावधान है. हालांकि संसदीय नियमों व परंपराओं के अनुसार नियम 267 के नोटिस अस्वीकार कर दिए गए. 

2:47 PM (21 घंटे पहले)

सरकार जरूर मुद्दों को टाल रही है- राज्यसभा में बोले खड़गे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान चौथे दिन राज्यसभा में बड़ी बहस देखने को मिली. मुद्दा बना नियम 267, जिसके तहत चर्चा की मांग को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई. नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर तुरंत चर्चा न होने को लेकर गहरी आपत्ति जताई और कहा कि सरकार लगातार संवेदनशील विषयों को टाल रही है. 

1:54 PM (21 घंटे पहले)

भारी बारिश के कारण हाईवे को नुकसान पहुंचा, सड़क ठीक कराई जाएगी- नितिन गडकरी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने माना कि भारी बारिश के कारण हाईवे को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने सदन में कहा, “सांसद ने जो कहा वह सही है. बारिश के कारण सड़क खराब हुई थी. जांच भी कराई गई थी और कमियों को दूर किया गया. मुझे विश्वास है कि सड़क अब ठीक हो जाएगी.”

1:53 PM (21 घंटे पहले)

लोग टोल दे रहे, लेकिन सड़कें खराब- कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रश्नकाल में नितिन गडकरी को संबोधित करते हुए कहा- 'एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें आपकी कार हाईवे पर तेज रफ्तार से चल रही थी. असम में लोग यह देखकर जल गए, क्योंकि यहां टोल टैक्स तो देते हैं, लेकिन सड़कें इतनी खराब हैं कि 100–130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाना संभव नहीं है. लोग टोल दे रहे हैं, लेकिन आपके वीडियो जैसी गुणवत्ता वाली सड़कें नहीं मिल रही हैं. खासकर जोरहाट से डिब्रूगढ़ तक NH-37 की हालत खराब है. झांजी वाला हिस्सा आपके हस्तक्षेप के बाद कुछ बेहतर हुआ है, लेकिन उसके आगे सड़क बदहाल है.'

 

1:52 PM (22 घंटे पहले)

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने खराब सड़क का उठाया मुद्दा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने गुरुवार को लोकसभा में असम के जोरहाट से डिब्रूगढ़ के बीच NH-37 की खराब गुणवत्ता का मुद्दा उठाया. इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुधार के लिए कार्रवाई का भरोसा दिया.प्रश्नकाल के दौरान गोगोई ने नितिन गडकरी के एक वायरल वीडियो का ज़िक्र किया, जिसमें मंत्री की कार एक हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ती दिख रही है. उन्होंने कहा कि असम में ऐसी सड़कें नहीं हैं जिन पर उतनी रफ्तार से गाड़ी चलाई जा सके.

Advertisement
1:28 PM (22 घंटे पहले)

रेलवे ने दी 2024-25 में 5.08 लाख लोगों को नौकरी- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

केंद्रीय रेलवे ने 1,20,579 रिक्तियों के लिए भर्ती जारी की हैं. 2014-15 से लेकर 2024-25 में 5.08 लाख लोगों को नौकरी दी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में एक सवाल के जवाब में लिखित उत्तर में बताया कि भारतीय रेलवे के आकार, स्थानिक वितरण और संचालन की गंभीरता को देखते हुए, रिक्तियों का उत्पन्न होना और भरना एक सतत प्रक्रिया है. नियमित संचालन, प्रौद्योगिकी में परिवर्तन, मशीनीकरण और नवीन प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त और उपयुक्त जनशक्ति उपलब्ध कराई जाती है. 

1:25 PM (22 घंटे पहले)

प्रदूषण पर क्यों नहीं होती ठोस कार्रवाई... प्रियंका गांधी ने केंद्र को घेरा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "किस मौसम का मजा लें? बाहर देखें कि क्या स्थिति बनी हुई है. छोटे बच्चे, बुजुर्ग सांस नहीं ले पा रहे हैं...हर साल यह स्थिति बिगड़ती जा रही है. हर साल सिर्फ बयानबाजी होती है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती...हमने बोला है कि सरकार इसपर कार्रवाई करे, हम उनके साथ खड़े हैं. यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है..."

 

10:56 AM (कल)

संसद के मकर द्वार पर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन, प्रदूषण के खिलाफ लगाए नारे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

संसद के मकर द्वार पर विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सभी प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सांसदों ने एक बड़ा बैनर 'मौसम का मजा लीजिए' लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. 

 

10:24 AM (कल)

प्रदूषण के खिलाफ मकर द्वार पर सुबह 10:30 बजे प्रदर्शन करेंगे विपक्षी सांसद

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

दिल्ली में जहरीली हवा के मुद्दे पर आज विपक्षी सांसद संसद परिसर स्थित मकर द्वार पर सुबह 10:30 बजे जोरदार प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के सांसदों ने ऐलान किया है कि जब तक केंद्र सरकार दिल्ली के वायु प्रदूषण को राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित नहीं करती और ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक वे सड़क से संसद तक आवाज उठाते रहेंगे.

10:22 AM (कल)

सांसद माणिक्कम टैगोर ने प्रदूषण पर केंद्र को घेरा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद बी. माणिक्कम टैगोर ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस संकट को स्वीकार करने को भी तैयार नहीं हैं. सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है, लेकिन मोदी इस संकट को मानने से भी इनकार कर रहे हैं. 11 साल, जीरो कार्रवाई — सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का खेल. बस बहुत हुआ. अब हमें संसद के बाहर आवाज उठानी होगी ताकि यह सरकार समस्या को स्वीकार करे और कार्रवाई करे. दिल्ली को बहाने नहीं, स्वच्छ हवा चाहिए.

Advertisement
10:19 AM (कल)

प्रदूषण पर तुरंत कार्रवाई करे संसद- कांग्रेस सांसद विजयकुमार

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

कांग्रेस सांसद विजयकुमार उर्फ विजय वसंत ने लोकसभा में दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के बड़े हिस्सों में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. सांसद ने सरकार से मांग की कि दिल्ली के वायु संकट को राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया जाए, सभी निगरानी स्टेशन बहाल किए जाएं, प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और विज्ञान-आधारित राष्ट्रीय स्वच्छ वायु योजना शुरू की जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि हर देरी लोगों की जान को खतरे में डाल रही है और संसद को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.