Advertisement

Live: संसद में सपा-कांग्रेस ने की संभल पर चर्चा की मांग, राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 25 नवंबर 2024, 12:47 PM IST

आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में कुल 16 विधेयक लाने की तैयारी है, जिसमें पांच नए विधेयक होंगे. आज आने वाले विधेयकों में वक्फ (संशोधन) बिल की चर्चा सबसे ज्यादा है.

winter session of Parliament (File Photo)

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान पांच नए विधेयक पेश होंगे. जबकि वक्फ (संशोधन) समेत 11 अन्य विधेयकों को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है. यानी कुल 16 विधेयक होंगे, जिन्हें सरकार इस सत्र में पारित करवाने की तैयारी में है. विपक्षी पार्टियों के जिस तरह के तेवर हैं, उससे साफ है कि शीत सत्र हंगामेदार रह सकता है.

12:47 PM (एक वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- akshay shrivastava

शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है.

11:55 AM (एक वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

Posted by :- akshay shrivastava

राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है. अब आगे की कार्यवाही कल यानी की 27 नवंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

11:31 AM (एक वर्ष पहले)

Parliament Winter Session: लोकसभा 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- akshay shrivastava

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में सबसे पहले दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने संभल हिंसा पर चर्चा की डिमांड की. हालांकि, कुछ ही देर में लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं, राज्यसभा को भी 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.

10:40 AM (एक वर्ष पहले)

80 बार नकारे जा चुके लोग, संसद का काम रोकते हैं: पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने संसद परिसद से देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा,'जिन्हें जनता 80 बार नकार चुकी है, वो संसद का काम रोकते हैं. दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की है.'

Advertisement
9:58 AM (एक वर्ष पहले)

सभी सदस्य संवाद और सहयोग से सदन में उठाएंगे जनहित के मुद्दे: लोकसभा स्पीकर

Posted by :- Nitin

आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. सत्र के शुरू होने से पहले लोकसभा स्पीकर ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है. मुझे विश्वास है कि सत्र के दौरान सभी माननीय सदस्यों के सकारात्मक संवाद और सहयोग के माध्यम से जनहित के विषय प्रतिबिंबित होंगे. इससे न केवल सदन की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी हमारे योगदान का मार्ग प्रशस्त होगा. मैं आशान्वित हूं कि सभी माननीय सदस्य संसदीय प्रक्रियाओं का सदुपयोग करते हुए सदन में प्रभावी कार्यक्रम सुनिश्चित करेंगे.
 

9:25 AM (एक वर्ष पहले)

कार्यसूची में कौन-कौन विधेयक

Posted by :- akshay shrivastava

संसद की कार्यसूची में जो 16 विधेयक शामिल किए गए हैं, उनमें पांच नए विधेयक हैं. बाकी 11 बिल ऐसे हैं जो पहले से ही लोकसभा या राज्यसभा में पेंडिंग हैं. इन लंबित विधेयकों के साथ नए विधेयकों की लिस्ट में सहकारिता विश्वविद्यालय से जुड़ा विधेयक भी है. वक्फ बिल और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, राष्ट्रीय सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना से जुड़े विधेयक समेत कुल पांच नए विधेयक चर्चा और पारित करने के लिए पेश किए जाने हैं.

सत्र के दौरान अनुदान की पूरक मांगों के पहले बैच पर भी चर्चा होगी. पंजाब न्यायालय (संशोधन) विधेयक, मर्चेंट शिपिंग बिल, कोस्टल शिपिंग बिल भी संसद के आगामी सत्र में पेश किए जाएंगे. इन विधेयकों के अलावा आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधित्व का समायोजन करने से संबंधित विधेयक, रेलवे (संशोधन) विधेयक और बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक पहले से ही पेंडिंग हैं.

9:20 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस सांसद ने की संभल मुद्दे पर चर्चा की मांग

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस सांसद के सुरेश ने हिंसा को नियंत्रित करने में उत्तर प्रदेश सरकार की अक्षमता को लेकर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.

 

9:16 AM (एक वर्ष पहले)

मणिकम टैगोर ने पेश किया स्थगन प्रस्ताव

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने अडानी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.