Advertisement

Parliament Winter Session Live: 'रिकॉर्ड से हटाएं वेणुगोपाल का पूरा भाषण', लोकसभा में रविशंकर प्रसाद की डिमांड

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 दिसंबर 2025, 12:49 PM IST

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के दोनों सदनों में आज चुनाव सुधार पर चर्चा होनी है. लोकसभा में आज चर्चा का दूसरा दिन है. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Parliament Electoral Reforms Debate

लोकसभा में आज चुनाव सुधार पर चर्चा का दूसरा दिन है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान ईवीएम दिखाने की डिमांड की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि सीसीटीवी फुटेज 45 दिन सुरक्षित रखने का नियम भी बदला जाना चाहिए. निचले सदन में चर्चा के दूसरे दिन अमित शाह जवाब देंगे. वहीं, राज्यसभा में भी आज से एसआईआर पर चर्चा होगी.

12:48 PM (11 मिनट पहले)

Parliament Session: 'वेणुगोपाल का पूरा भाषण डिलीट करें', रविशंकर प्रसाद की डिमांंड

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेताओं के भाषण में तल्खी बहुत है. इस तल्खी के पीछे हार की हताशा है. उन्होंने केसी वेणुगोपाल के पूरे भाषण को डिलीट करने की डिमांड करते हुए कहा कि अगर वह सुप्रीम कोर्ट में पिटीशनर हैं, उन्हें वही मुद्दा इस सदन में उठाने का अधिकार नहीं है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग क्या तभी ठीक रहेगा, जब वह जीतेंगे. इसी इलेक्शन कमीशन में वह हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक जीते की नहीं. इसी इलेक्शन कमीशन में अखिलेश की पार्टी हमसे ज्यादा सीटें जीती की नहीं.

12:42 PM (17 मिनट पहले)

डिजिटल युग में मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट क्यों नहीं- वेणुगोपाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

केरल के अलप्पुझा से कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के चुनाव एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब दिया जाना चाहिए कि इस डिजिटल युग में मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट क्यों नहीं है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां चुनाव आयोग सभी दलों से विचार विमर्श कर निर्णय लेता रहा है. केरल में लोकल चुनाव में चुनाव आयोग ने खुद ही फैसले ले लिए. केसी वेणुगोपाल के बाद बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद बोलने खड़े हुए हैं.

12:31 PM (29 मिनट पहले)

'बिहार में दो महीने पहले एसआईआर...', वेणुगोपाल ने EC पर उठाए सवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

चुनाव सुधार पर लोकसभा में दूसरे दिन की चर्चा जारी है. चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया और पीएम मोदी के चुनावी जनसभाओं में मंगलसूत्र वाले बयान का भी उल्लेख किया. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की, जिसे चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को रेफर कर दिया. केसी वेणुगोपाल ने 2003 में हुए एसआईआर के लिए चुनाव आयोग के ऑर्डर की कॉपी सदन में दिखाई और कहा कि तब इसके लिए छह महीने का समय था. तब चुनाव से दो महीने पहले नहीं हुआ था. बिहार में ऐसा क्या हुआ कि चुनाव से दो महीने पहले एसआईआर कराना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आधार कार्ड को मान्य किया गया.

12:14 PM (45 मिनट पहले)

Parliament Winter Session: लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा, वेणुगोपाल पहले वक्ता

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल पहले वक्ता हैं. केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में चुनाव सुधार पर दूसरे दिन की चर्चा की शुरुआत की है.

Advertisement
12:13 PM (47 मिनट पहले)

Parliament Winter Session: संसद के पालनीय नियमों का पालन करें- बिरला

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान जब प्रश्नकाल समाप्त हुआ, मंत्री उठकर सदन से बाहर जाने लगे. इस दौरान कुछ सदस्य खड़े होकर आपस में बात भी करने लगे. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों को खड़े होकर बात नहीं करने की हिदायत दी और मंत्रियों को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मंत्री भी हाथ मिलाते हुए नहीं जाएं. स्पीकर ने कहा कि संसद के पालनीय नियमों का पालन किया जाना चाहिए. स्पीकर ने इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि प्रश्न पूछने का मौका उसी माननीय सदस्य को दिया जाएगा, जो देर रात तक सदन में रुकेगा.

11:23 AM (एक घंटा पहले)

Parliament Live: कैसे होती है रेलवे स्टेशनों की ग्रेडिंग? रेल मंत्री ने बताया

Posted by :- Bikesh Tiwari

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि देशभर में 7000 से अधिक स्टेशन हैं. कितना बिजी स्टेशन है, उसके आधार पर एनएसजी वन से एनएसजी सिक्स तक ग्रेडेशन होता है. स्टेशन का पुनर्निर्माण करने के लिए अमृत भारत योजना शुरू की है. 1300 से ज्यादा स्टेशन का पुनर्निर्माण चल रहा है. 160 स्टेशन का पुनर्निर्माण पूरा हो गया है. अगले 50 साल के लिए प्लानिंग के साथ लोकल आर्किटेक्चर का ध्यान रखते हुए स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. पार्किंग एरिया का भी ध्यान रखा गया है. दिवाली-छठ में इसका लाभ भी मिला. स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया बनाया गया, इसकी शुरुआत नई दिल्ली से की गई. इससे पैसेंजर आराम से अंदर जा सके.

11:07 AM (एक घंटा पहले)

Parliament Winter Session Live: लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे अमित शाह

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में चुनाव सुधार पर जारी चर्चा का आज गृह मंत्री अमित शाह जवाब देंगे. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में शाम 5 बजे बोलेंगे.

 

11:00 AM (एक घंटा पहले)

Parliament Winter Session News: लोकसभा में आज भी चुनाव सुधार पर चर्चा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में आज भी चुनाव सुधार पर चर्चा जारी रहेगी. निचले सदन में आज चुनाव सुधार पर चर्चा का दूसरा दिन है. चर्चा के पहले दिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव, बीजेपी के निशिकांत दुबे और पक्ष-विपक्ष के अन्य नेताओं ने अपनी बात रखी थी. इस बड़ी डिबेट की शुरुआत कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने की थी और शाम को कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी बोले थे. राजस्थान से बीजेपी के सांसद पीपी चौधरी के भाषण के बाद शाम सात बजे स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया था.