संसद का बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. सत्र की शुरआत के साथ ही विपक्ष ने सरकार को घेराना शुरू कर दिया है. सोमवार को विपक्ष ने नीट पेपर लीक का मुद्दा जोरशोर से उठाया. इससे पहले आज (22 जुलाई) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया.
आज से शुरू हो रहा संसद का सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल 19 बैठकें होनी हैं. इस दौरान सरकार की ओर से 6 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक और जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए संसद की मंजूरी भी शामिल है.
कल बजट सत्र के पहले एनडीए के दोनों सदनों के फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई. सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल और एल मुरूगन मौजूद थे. बजट को लेकर सदन के अंदर और सदन के बाहर एनडीए एकजुट दिखे. बैठक में तय हुआ हुआ कि कल बजट पेश होने के बाद बजट पर सभी एनडीए सहयोगी एक सुर में बोलेंगे.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ संसद भवन में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं.
लोकसभा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में बजट पर चर्चा के लिए 20 घंटे का समय तय किया गया है. यह लोकसभा की 15 सदस्यीय एक कमेटी है, जो सदन में किसी मुद्दे पर चर्चा के लिए समय आवंटित करती है. कल 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. (इनपुट - हिमांशु मिश्रा)
संसद के बजट सत्र के दौरान एक तरफ कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल NEET मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं अब कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह भी अपनी आगामी रणनीति को लेकर बैठक करने जा रहा है. कांग्रेस के संसदीय रणनीति समूह की बैठक आज शाम 6 बजे 10 जनपथ पर तय की गई है.
कई चुनौतियों के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था ने वित्त वर्ष 2023 में बनी गति को वित्त वर्ष 2024 में भी जारी रखा है. वित्त वर्ष 24 में भारत की वास्तविक जीडीपी में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो वित्त वर्ष 24 की चार तिमाहियों में से तीन में 8 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गई. व्यापक आर्थिक स्थिरता बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करने से यह सुनिश्चित हुआ कि बाहरी चुनौतियों का भारत की अर्थव्यवस्था पर न्यूनतम प्रभाव पड़े.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा,'कारोबार में सुगमता लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. जवाब में करीब 11 कदमों का उल्लेख किया गया है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है 63 अपराधों को गैर-अपराधीकरण करना, जिसके परिणामस्वरूप आज कंपनियां अनुपालन की चिंता किए बिना अपना काम कर पा रही हैं. एक केंद्रीय प्रसंस्करण प्रणाली भी स्थापित की गई है.'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में आर्थिक सर्वे रिपोर्ट पेश करेंगी. बता दें कि आज से शुरू हो रहा संसद का सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल 19 बैठकें होनी हैं. इस दौरान सरकार की ओर से 6 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है.
राहुल गांधी ने कहा,'मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं, जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उन्हें यकीन है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखा है. लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं और विपक्ष भी यही सोचता है.'
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा,'पूरे देश के सामने यह स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है. सिर्फ NEET में ही नहीं, बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में गड़बड़ी है. मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) ने खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है. मुझे नहीं लगता यहां जो कुछ हो रहा है, वह उसके मूल सिद्धांतों को भी समझते हैं.'
प्रश्व पत्र लीक के मामले में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा,'पिछले सात साल में पेपरलीक को लेकर कोई सबूत नहीं हैं. यह केस पहले ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. चीफ जस्टिस इस पर सुनवाई कर रहे हैं. एनटीए के बाद 240 एग्जाम हुए हैं. 5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने अप्लाई किया और 4.5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने इसमें भाग लिया.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. मैं देशवासियों को सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. पूरे देश की नजर इस पर है. यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'गर्व की बात है कि 6 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और तीसरी बार पहला बजट पेश करेगी. मैं देश के लोगों को गारंटी देता रहा हूं और हमारा मिशन इसे जमीन पर उतारना है. यह बजट अमृत काल का महत्वपूर्ण बजट है. आज का बजट हमारे अगले 5 साल के कार्यकाल की दिशा तय करेगा. यह बजट हमारे विकसित भारत के सपने का मजबूत आधार भी बनेगा.'
पीएम मोदी ने सभी सियासी दलों से अपील करते हुए कहा,'मैं सभी राजनीतिक दलों से कहूंगा. आइए हम आने वाले चार-साढ़े चार साल दल से ऊपर उठकर देश को समर्पित होकर संसद के गरिमापूर्ण मंच का उपयोग करें.'
विपक्ष पर कड़ा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'पार्लियामेंट के नए संसद गठन होने के बाद यह पहला सत्र था. 140 करोड़ देशवासियों ने जिस सरकार को बहुमत के साथ सेवा करने का हुकुम किया. उसकी आवाज को कुचलने का अलोकतांत्रिक प्रयास किया गया. ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री को रोकने का उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया.'
बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर से देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,' सरकार की गारंटी को जमीन पर उतारना ही हमारा लक्ष्य है.
संसद में कल बजट पेश किया जाना है. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगी. वित्त मंत्री दोपहर 12 बजे लोकसभा तो दोपहर 2 बजे राज्यसभा में रिपोर्ट पेश करने वाली हैं.
गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा में शून्य काल का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा,'सुरेन्द्र नगर जिले में दस दिन पहले एक गैर कानूनी तौर पर कोयला (कार्बो सेल)की खदान में काम करते हुए तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई. इसी तरह के हादसे सुरेन्द्र नगर जिले में बिना किसी इजाजत के गैर कानूनी तौर पर चल रहे कोयले की खदान में होते रहते हैं. एक अंदाज के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में 100 से ज्यादा व्यक्ति जो कि गरीब और मजदूर हैं, उन्होंने कोयले की खदान में काम करते हुए जान गंवाई है. कोयला निकालने के लिए किसी भी सरकार की मंजूरी के बिना खड्डा खोदकर इसके अंदर जहां से कोयला निकलता है वहाँ सामांतर (Horizontal)रास्ते में खदान बनाई जाती है. और बार बार इसमें या तो गैस की वजह से या जमीन फिसल जाने से गरीब मजदूर जान गंवाते रहते हैं.'
गोहिल ने आगे कहा कि स्थानीय लोगों का साफ मानना है कि यह गैर कानूनी काम सरकार के अफसर और सत्ता में बैठे पदाधिकारियों की मिलीभगत और भ्रष्टाचार से चल रहा है. लोग बोल रहे हैं कि हर महीने एक गड्ढे का डेढ़ लाख रूपया अलग-अलग अफसरों और पदाधिकारियों को दिया जाता है. जान गंवाने वाले ज्यादातर मजदूर 35 साल से कम आयु के हैं. ऐसे जवान मजदूरों की मृत्यु को रोकना जरूरी है. इस बनाव में जो चार लोग दोषी पाये गये है, इस में दो भाजपा के नेता है. अत: मेरा अनुरोध है कि नेशनल रिसोर्सेस की गैरकानूनी तौर पर चल रही चोरी की घटनाओं की जांच किसी ज्यूडिशियल इंक्वायरी या सीबीआई के जरिए करवाई जाए.
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने NEET और NTA पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन नोटिस दिया है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि विपक्ष सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से कम करने के किसी भी सरकारी कदम का विरोध करेगा. दरअसल, सरकार बजट सत्र में बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 और अन्य कानूनों जैसे बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम 1970 और बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम 1980 में संशोधन ला सकती है. कहा जा रहा है कि इससे पीएसबी में सरकार की हिस्सेदारी 51 फीसदी से नीचे जा सकती है.
सत्र के दौरान सूचीबद्ध विधेयकों में फाइनेंस बिल, डिजास्टर मैनेजमेंट, बॉयलर्स बिल, भारतीय वायुयान विधेयक, कॉफी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल और रबर प्रमोशन एंड डेवलपमेंट बिल शामिल हैं. सत्र में डिमांड फॉर ग्रांट्स पर चर्चा और मतदान होगा. इसके अलावा एप्रोप्रिएशन बिल पारित होगा. जम्मू कश्मीर के बजट पर भी चर्चा होगी और बजट पास होगा.