Advertisement

Parliament Monsoon Session: बिहार SIR पर संसद में जोरदार हंगामा, मणिपुर विनियोग विधेय बगैर चर्चा लोकसभा से पारित

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 अगस्त 2025, 5:32 PM IST

संसद के चालू मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते की कार्यवाही का आज चौथा दिन है. बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर जारी गतिरोध के बीच आज लोकसभा में दो बिल पेश किए जाने हैं. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Monsoon Session of Parliament

संसद के चालू मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते का आज चौथा दिन है. चौधे दिन लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और नेशनल एंटी डोपिंग (अमेंडमेंट) बिल पेश किया जाना है. वहीं, राज्यसभा में वतटीय पोत परिवहन विधेयक पेश किया जाना है.

2:34 PM (3 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही भी दिनभर के लिए स्थगित हो गई है. तटीय पोत परिवहन विधेयक पारित होने के बाद आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने सदन की कार्यवाही 8 अगस्त, शुक्रवार को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. 

2:33 PM (3 महीने पहले)

तटीय पोत परिवहन विधेयक राज्यसभा से पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा से हंगामे के बीच तटीय पोत परिवहन विधेयक 2025 पारित हो गया है. विपक्ष के हंगामे के बीच इस बिल पर संक्षिप्त चर्चा हुई, जिसमें सत्ता पक्ष और वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य शामिल हुए. यह बिल सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद महज 33 मिनट के भीतर ही पारित हो गया.

2:28 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार एसआईआर पर जोरदार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही फिर स्थगित हो गई है. मणिपुर माल और सेवाकर (संशोधन) विधेयक और मणिपुर के लिए अनुदान मांगों से संबंधित विधेयक पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही 8 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. 

2:24 PM (3 महीने पहले)

मणिपुर की अनुदान मांगें हंगामे के बीच लोकसभा से पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुदान मांगों का प्रस्ताव लोकसभा में पेश किया. वित्त मंत्री ने कहा कि मणिपुर में पुनर्वास के लिए 543 करोड़, सुरक्षा के लिए 542 करोड़, सीएपीएफ की तैनाती के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लॉन्ग टर्म पब्लिक फाइनेंस के लिए 643 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, जिससे हाई इंट्रेस्ट रेट वाले लोन क्लियर किए जाएंगे. स्पेशल असिस्टेंट के लिए इंट्रेस्ट फ्री 700 करोड़ मणिपुर को दे रहे हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि मणिपुर के लिए घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोग, मणिपुर के हित के लिए जब पैसा जा रहा है, चर्चा करने के लिए भी तैयार नहीं हैं. शेम है सर. मणिपुर की अनुदान मांगों से संबंधित विधेयक भी लोकसभा से बगैर चर्चा के पारित हो गया है.

Advertisement
2:15 PM (3 महीने पहले)

राज्यसभा में हंगामे के बीच तटीय पोत परिवहन विधेयक पर चर्चा जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में हंगामे के बीच कार्यवाही जारी है. उच्च सदन में तटीय पोत परिवहन विधेयक पर चर्चा जारी है. उत्तराखंड से बीजेपी की राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी ने विधेयक के समर्थन में अपनी बात रखी.

2:12 PM (3 महीने पहले)

मणिपुर सेवाकर विधेयक हंगामे के बीच लोकसभा से पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में हंगामे के बीच मणिपुर माल और सेवाकर (संशोधन) विधेयक पर मतदान हुआ. बगैर चर्चा के इस विधेयक को लोकसभा से बिना चर्चा के पारित कर दिया गया है.

2:07 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामे के बीच कार्यवाही जारी है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आप पहले एसआईआर पर चर्चा की अनुमति दें, फिर हम सभी मिलकर देशहित में काम करने के लिए तैयार हैं. इस पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि समय सारिणी लिस्टेड है, इसलिए समय सारिणी के अनुसार सदन चले.

2:02 PM (3 महीने पहले)

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही फिर शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. लोकसभा में आसन पर जगदंबिका पाल आए हैं. वहीं, राज्यसभा में घनश्याम तिवाड़ी आए हैं.

12:21 PM (3 महीने पहले)

लवली आनंद सवाल पूछने के लिए नहीं थीं तैयार, स्पीकर ने ले लिया नाम

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: लवली आनंद ने प्रश्न पूछा और सप्लीमेंट्री के लिए नहीं थीं तैयार, स्पीकर ने ले लिया नाम, फिर...

Advertisement
12:13 PM (3 महीने पहले)

हंगामे के बीच मणिपुर माल और सेवाकर (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच मणिपुर माल और सेवाकर (संशोधन) विधेयक पेश हो गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह विधेयक पेश किया. इस विधेयक के पेश होने के बाद आसन से संध्या राय ने वेल में आकर नारेबाजी कर रहे सभी सदस्यों से अपनी सीट पर जाने की अपील की और कहा कि जो सदस्य पहली बार चुनकर आए हैं, आप सभी से सीखना चाहते हैं. देश की जनता चाहती है कि हर मुद्दे पर यहां चर्चा हो. उन्होंने कहा कि सरकार भी हर विषय पर चर्चा चाहती है. हंगामा जारी रहा. संध्या राय ने कहा कि आप नहीं चाहते कि संसद की कार्यवाही चले, नहीं चाहते. इसके बाद उन्होंने कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

12:05 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू, जोरदार हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही आसन से संध्या राय ने स्थगन प्रस्ताव के किसी भी नोटिस को स्पीकर की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने की जानकारी दी. लोकसभा में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं. विपक्षी सदस्य वेल में आकर एसआईआर के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे हैं. नारेबाजी के बीच कार्यवाही जारी है.

11:16 AM (3 महीने पहले)

जोरदार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. स्पीकर ओम बिरला ने आसन से विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की. इसका उन पर जब कोई असर नहीं हुआ, तब स्पीकर ने कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

11:15 AM (3 महीने पहले)

'दीपेंद्र हुड्डा जी प्रश्न लगाते हैं, लेकिन...', कांग्रेस सांसद को लेकर क्या बोले स्पीकर

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आज प्रश्नकाल के दौरान बहुत महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाने हैं. हमारे जनजातीय क्षेत्रों के बहुत से माननीय सदस्यों ने प्रश्न लगाए हैं. सड़क परिवहन मंत्रालय से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाने हैं. दीपेंद्र हुड्डा जी प्रश्न लगाते हैं, लेकिन नहीं पूछते हैं. आप रोज तख्तियां लेकर आते हैं, कार्यवाही को नियोजित तरीके से बाधित कर रहे हैं. देश की जनता यह देख रही है.

11:11 AM (3 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में लिस्टेड बिजनेस लिए जाने के बाद हंगामे के कारण कार्यवाही नहीं चल सकी. उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. वहीं, लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है.

Advertisement
11:03 AM (3 महीने पहले)

लोकसभा में हंगामे के बीच चल रहा प्रश्नकाल, राज्यसभा में लिए जा रहे लिस्टेड बिजनेस

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. वहीं, राज्यसभा में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं. लोकसभा में विपक्षी सदस्य आज भी तख्तियां लेकर पहुंचे हैं. वेल में आकर विपक्षी सदस्य 'वोट की चोरी बंद करो...' के नारे लगा रहे हैं.

11:01 AM (3 महीने पहले)

आज लोकसभा में आने हैं दो विधेयक

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के चालू मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते के चौधे दिन लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और नेशनल एंटी डोपिंग (अमेंडमेंट) बिल पेश किया जाना है. वहीं, राज्यसभा में वतटीय पोत परिवहन विधेयक पेश किया जाना है.