संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. यह 6 अप्रैल तक चलेगा. सत्र से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई. बैठक में आप, जदयू, डीएमके समेत करीब 15 दलों के नेता शामिल हुए. विपक्ष की बैठक में सत्र के दौरान केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति तय हुई. मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद संकेत दिए कि वे विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे.
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है. अधीर रंजन ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान के कुछ हिस्सों को हटाने की मांग की है जिनमें राहुल गांधी को लेकर कुछ टिप्पणियां की गई हैं. उन्होंने स्पीकर को पत्र लिखकर कहा है कि रक्षा मंत्री ने हमारे नेता राहुल गांधी को लेकर प्रश्नकाल के दौरान कुछ टिप्पणियां कीं जो उनकी ब्रिटेन में दी गई स्पीच को लेकर हैं.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि आज सदन को जानबूझकर स्थगित कराया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार डरी हुई है क्योंकि विपक्ष एकजुट होकर अडानी महाघोटाले में JPC जांच की मांग कर रहा है. जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार नहीं चाहती कि अडानी महाघोटाले पर चर्चा हो, इसलिए रणनीति के तहत सदन स्थगित कराया गया है.
'थोड़ी भी शर्म है तो राहुल गांधी...', लोकसभा में कांग्रेस पर बीजेपी का हल्ला बोल
'ऐसा पहली बार देख रहा हूं जब रूलिंग पार्टी...', संसद में क्यों बोले कांग्रेस सांसद?
लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ गई. राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से लगातार नारेबाजी, हंगामे के कारण सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही 14 मार्च को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो सदन में हंगामा जारी रहा. आसन की ओर से बार-बार अपनी सीट पर बैठ जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की लेकिन हंगामा जारी रहा. इसके बाद सदन की कार्यवाही 14 मार्च को 11 बजे सुबह तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे भी 45 साल हो गए. पहली बार देख रहा हूं कि रूलिंग पार्टी सदन नहीं चलने दे रही है. सदन की कार्यवाही चले, ये जिम्मेदारी रूलिंग पार्टी की होती है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को लेकर पीयूष गोयल के बयान को नियमों के विपरीत बताते हुए इसे सदन की कार्यवाही से बाहर निकाले जाने की मांग की.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाए तो विपक्ष ने मोदी-अडानी भाई-भाई और वी वांट जेपीसी के नारे लगाए.
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. राहुल गांधी के बयान पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.
राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि हमारे चेयरमैन साहब रूल्स की बात हैं और यहां एक दूसरे हाउस के लीडर का जिक्र कर उनके (राहुल गांधी के) भाषण को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. उन्होंने पीयूष गोयल पर अभद्र भाषा का उपयोग करने का भी आरोप लगाया. खड़गे ने कहा कि वे खुद यहां लोकतंत्र को कुचल रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर हंगामे को अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर ओम बिरला ने सदन के पूर्व सांसदों वीपी सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद, जे जमुना के निधन की सूचना दी और इन पूर्व सांसदों के निधन पर शोक व्यक्त किया.
राज्यसभा में राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सदन के नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर पलटवार किया. राज्यसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
राज्यसभा भी हंगामे के चलते 2 बजे तक स्थगित हो गई.
भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की ओर से लंदन में दिए गए बयान को लेकर संसद में विपक्षी कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल दिया. बीजेपी सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करते हुए हंगामा किया. लोकसभा में बीजेपी की कार्यवाही के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. दिन की शुरुआत में ही लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद लोकसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
बजट सत्र से पहले विपक्षी नेताओं ने गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद कहा, हम एक-एक मुद्दा उठाएंगे, चाहे वह बेरोजगारी हो, महंगाई हो या ईडी और सीबीआई द्वारा विपक्षी नेताओं पर छापेमारी हो. दरअसल, हाल ही में सीबीआई और ईडी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई ने हाल ही में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के यहां छापेमारी की थी.
सत्र से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष की बैठक बुलाई. बैठक में केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति तय हुई. इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, जदयू, आप, सीपीएम, केसी, आरएलडी, एनसीपी, एनसी, सीपीआई, आईयूएमएल, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, MDMK, आरएसपी, आरजेडी और जेएमएम शामिल हुईं. (इनपुट- सुप्रिया भारद्वाज)
विपक्ष की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाई. इस बैठक में सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी समेत तमाम कांग्रेसी सांसद शामिल हुए.