कोविड के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के मरीजों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. देश में इस वैरिएंट के 113 मरीज मिल चुके हैं. लिहाजा अब डर बढ़ने लगा है. राजधानी दिल्ली में कोविड के एक दिन में मिले नए केसों ने पिछले चार महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मतलब साफ है खतरा अब तेजी से हमारी तरफ बढ़ रहा है.
ऐसे में सरकार भी अब अलर्ट मोड पर आ गई है. संक्रमण के खतरे की आशंका को देखते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में हाई टेक 500 बेड्स से लैस कोविड अस्पताल (Covid Hospital) बनाया गया है.
एलएनजेपी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि यहां 500 बेड लगाए गए हैं. हर बेड की खासियत ये है कि यह पूरी तरह से हाईटेक हैं. सभी 500 बेड पैरामाउंट बेड्स हैं. इन सभी बेड पर पोर्टेबल वेंटिलेटर्स लगाए गए हैं. साथ ही इन बेड पर एक मॉनिटरिंग सिस्टम भी इंस्टॉल्ड हैं. पोर्टेबल वेंटीलेटर्स के साथ-साथ परमानेंट वेंटिलेटर भी रखे गए हैं. यदि कोरोना संक्रमित मरीज गंभीर में आता है तो उसे परमानेंट वेंटिलेटर की सुविधा दी जाएगी.
कोविड की भयावहता से बचने के लिए रामलीला मैदान को पूरी तरह से एक अस्पताल के रूप में तब्दील कर दिया है. यहां डॉक्टरों की और मेडिकल स्टाफ की एक खास टीम तैयार की गई है. यह टीम 24 घंटे हॉस्पिटल में मौजूद रहेगी. बता दें कि यहां पर फिलहाल कुछ कोरोना वायरस से संक्रमित और ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती किए गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
तेजश्री पुरंदरे