नवाज, मोदी, नेपाल और कश्मीर... भारत को लेकर इमरान खान ने ऐसे निकाली खीझ

Pakistan Political Crisis: अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से तीन दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित किया. करीब 40 मिनट के संबोधन में इमरान खान ने नेपाल में नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी की मुलाकात होने का दावा किया.

Advertisement
इमरान खान ने करीब 40 मिनट का संबोधन दिया. इमरान खान ने करीब 40 मिनट का संबोधन दिया.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • इमरान ने कहा, मैंने हिंदुस्तान से दोस्ती की कोशिश की
  • इमरान बोले, कश्मीर में भारत ने इंटरनेशनल लॉ तोड़ा

Pakistan Political Crisis: अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया. उनका ये संबोधन अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से तीन दिन पहले हुआ. इस संबोधन में उन्होंने साफ कर दिया कि वो इस्तीफा नहीं देंगे और आखिरी गेंद तक लड़ेंगे. इमरान ने कहा कि सारी जिंदगी मैंने मुकाबला किया है और मुझे स्ट्रगल करना आता है. मैं किसी भी सूरत में इस साजिश को कामयाब नहीं होने दूंगा.

Advertisement

करीब 40 मिनट के अपने संबोधन में इमरान खान अमेरिका पर साजिश रचने का आरोप लगाया. हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि उनका मतलब किसी 'बाहरी मुल्क' से था. 

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिर्फ अमेरिका को ही नहीं, बल्कि भारत के बारे में कई बातें कहीं. उन्होंने एक किताब का जिक्र करते हुए दावा किया कि नवाज शरीफ नेपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छिप-छिपकर मिलते थे. इमरान ने अपनी स्पीच में कश्मीर का राग भी अलापा.

ये भी पढ़ें-- क्या इमरान खान को पाकिस्तान के PM पद से हटाना चाहता है अमेरिका? ये हो सकती है वजहें

कश्मीर पर इमरान ने क्या कहा?

राष्ट्र के नाम संबोधन में इमरान ने कहा कि मैंने पहले दिन से कहा था कि पाकिस्तान की फॉरेन पॉलिसी पाकिस्तानियों के लिए होगी. हम कोई ऐसी फॉरेन पॉलिसी नहीं बनाएंगे, जिससे किसी और मुल्क की बेहतरी हो, लेकिन हमारे लोगों का नुकसान हो. ये एंटी-अमेरिकन, एंटी-यूरोपियन या एंटी-इंडियन नहीं थी.

Advertisement

इमरान खान ने 5 अगस्त 2019 की तारीख का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ मैंने तब बोलना शुरू किया जब उन्होंने कश्मीर के ऊपर इंटनरेशनल कानून तोड़ा. तब मैंने उनके खिलाफ हर फोरम में बात की, लेकिन उससे पहले मैंने हिंदुस्तान से दोस्ती की पूरी कोशिश की.

नेपाल में नवाज शरीफ पीएम मोदी से मिले

इमरान ने आगे एक किताब का जिक्र कर नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात होने का दावा किया. इमरान ने दावा किया कि नवाज शरीफ अपनी फौज से बचने के लिए नेपाल में नरेंद्र मोदी से मिल रहे थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाहर के लोग मेरे आर्मी चीफ जनरल बाजवा को दहशतगर्द कहें और मेरी तारीफ करें तो मैं चुप नहीं बैठूंगा. इमरान ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी जनरल राहिल शरीफ को दहशतगर्द का चीफ कह रहे थे.

ये भी पढ़ें-- Pakistan: इमरान खान ने क्यों लिए मीर जाफर, मीर सादिक के नाम? गद्दारी के लिए इतिहास में दर्ज हैं दोनों

संडे को इस मुल्क का फैसला होगा

इमरान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वसा प्रस्ताव पर रविवार को वोटिंग होनी है. इस वोटिंग का जिक्र करते हुए इमरान ने कहा कि संडे को इस मुल्क का फैसला होना है कि ये मुल्क किस तरफ जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने इस्तीफा देने को कहा है, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. जो मेरे साथ क्रिकेट खेलते थे, वो जानते हैं कि मैं आखिरी गेंद तक खेलता हूं. 

Advertisement

इमरान ने कहा कि मैंने जिंदगी में हार कभी नहीं मानी है. वोट का जो भी रिजल्ट हो. उसके बाद मैं और ताकक के साथ बाहर आऊंगा. मैं चाहता हूं कि उस दिन सारी कौम देखे कि कौन जाकर अपने जमीर का सौदा करेगा. इमरान ने विपक्षी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि न लोग आपको माफ करेंगे और न ही भूलेंगे और जो आपको हैंडल कर रहे हैं, उन्हें भी नहीं भूलेंगे. ये हमेशा याद रखेंगे कि आपने अपने मुल्क का सौदा किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement