PoK में आतंकी कैंपों को एक्टिव कर रहा है पाक, अफगानिस्तान से लौटे 80 आतंकी

पाकिस्तानी सेना एक बार फिर पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी कैंपों को एक्टिव करने में जुट गई है. पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्ता से 80 सैनिकों की घर वापसी करवाई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • जम्मू कश्मीर,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST
  • आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ट्रेनिंग दे रही है
  • आतंकियों ने उरी सेक्टर के सामने सक्रिए किए लॉन्च पैड

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और पुलिस की कार्रवाई के बावजूद आतंकियों की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एक बार फिर बड़ी संख्या में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली है. खुफिया एजेंसियां के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने पीओके में एक बार फिर से कुछ आतंकी कैंप को एक्टिव किया है. इन कैंपस में अफगानिस्तान से करीब 80 आतंकी दोबारा लौटे हैं.

Advertisement

आज तक को खुफिया एजेसियों के हवाले से जो जानकारी मिली है उसमें कहा गया है कि पीओके के आतंकी कैपों में लौटे सभी आतंकी पाकिस्तानी हैं, जो तालिबान की मदद के लिए अफगानिस्तान गए थे. कहा जा रहा है कि इन आतंकियों ने भारत में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग भी कर ली है.

उरी सेक्टर के सामने सक्रिए किए लॉन्च पैड
आजतक को मिली ख़ुफ़िया जानकारी के मुताबिक लश्कर, जैश और अफगानी आतंकियों के कई दर्जन से ज्यादा आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आर्मी ट्रेनिंग दे रही है. इन आतंकियों ने उरी सेक्टर के सामने 5 लॉन्चिंग पैड को सक्रिय किया है. माना जा रहा है कि इन लॉन्च पैड के जरिए पाकिस्तानी सेना जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की वारदात को अंजाम दे सकती है.

Advertisement

उरी के पास मौजूद हैं ये लॉन्च पैड
1. कथाई  (Kathai)
2. पटियान (Patiyan)
3. पांडू (Pandu)
4. बोकरा गली (Bokra Gali)
5. खोजबंदी (KHoja bandi)

ये भी पढ़ेंः-

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement