जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वरुण पांडेय सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 'सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है' जैसे देशभक्ति से भरे गीत भी गाए और हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक तीन मूर्ति चौक से मार्च करते हुए पाकिस्तान उच्चायोग की ओर बढ़े थे.
प्रदर्शन में शामिल एक कार्यकर्ता ने कहा, 'आतंकियों ने निर्दोष और निहत्थे लोगों की हत्या की है, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. हर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और हर भारतीय न्याय चाहता है. आतंकवाद के खिलाफ सशक्त जवाब दिया जाना चाहिए.'
हालांकि पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इलाके में भारी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी, बावजूद इसके प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पार कर उच्चायोग के निकट तक पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकते हुए हिरासत में ले लिया.
युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह प्रदर्शन आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता का प्रतीक है. उदय भानु चिब ने कहा, 'भारत की जनता आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, हम यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा.'
पहलगाम आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया था. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाद में नियमानुसार रिहा कर दिया जाएगा.
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल 2025 को हुआ था, इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय निवासी शामिल थे. इसके अलावा, लगभग 20 अन्य लोग इस हमले में घायल हुए हैं.
aajtak.in