पहलगाम हमला: भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव पर जयशंकर और रूसी विदेश मंत्री के बीच हुई बातचीत

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच फोन पर बातचीत हुई है. इस दौरान पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की चर्चा हुई. रूस ने दोनों देशों के बीच चल रहे विवादों को बातचीत और कूटनीतिक तरीकों से सुलझाना का समर्थन किया.

Advertisement
भारत-पाक तनाव पर जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री के बीच बातचीत (फाइल फोटो- पीटीआई) भारत-पाक तनाव पर जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री के बीच बातचीत (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त एक्शन ले रहा है. दुनियाभर के कई देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच शुक्रवार को फोन पर बातचीत हुई. यह जानकारी खुद ही जयशंकर ने एक्स के माध्यम से शनिवार को दी है.

Advertisement

दोनों विदेश मंत्रियों के बीच क्या हुई बातचीत?

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की चर्चा हुई. इस दौरान अपराधियों, समर्थकों और हमले का प्लान बनाने वालों को न्याय के कटघरे में लाए जाने पर भी चर्चा हुई. साथ ही द्विपक्षीय सहयोग गतिविधियों के बारे में भी बात की गई.

रूस ने की प्रेस रिलीज जारी

रूस की ओर से जयशंकर और लावरोव की बातचीत को लेकर प्रेस रिलीज जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि रूस ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान आपसी विवादों को बातचीत और कूटनीतिक तरीकों से सुलझाना चाहिए. रूस ने 1999 की लाहौर घोषणा और 1972 की शिमला समझौता के तहत समाधान निकालने का समर्थन किया.

पहलगाम मामले में क्या है ताजा अपडेट?

Advertisement

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'मिट्टी में मिला देंगे'. भारत ने जवाबी कार्रवाई तेज करते हुए कश्मीर में 10 आतंकियों के घर ध्वस्त कर दिए हैं, जिसमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड आदिल अहमद ठोकर भी शामिल है. सीमा पार से भी गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया जा रहा है, जिससे पीओके की नीलम वैली में खामोशी और डर का माहौल है, वहां आपातकाल तक की बात हो रही है और पर्यटकों की एंट्री बंद है. दुनिया के अधिकांश देशों ने हमले की निंदा करते हुए आतंक के खिलाफ भारत का समर्थन किया है.

यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement