बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए बेस कैंप से 1600 अमरनाथ तीर्थ यात्रियों का एक और जत्था रवाना

बाबी बर्फानी के दर्शन करने के लिए अमरनाथ यात्रियों के एक और जत्थे को कड़ी सुरक्षा में बेस कैंप से रवाना कर दिया गया है. बता दें कि अभी तक साढ़े चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग का दर्शन कर चुके हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में 67 वाहनों के काफिले में सुबह 3.35 बजे भगवती नगर बेस कैंप से श्रद्धालुओं ने यात्रा शुरू की.

Advertisement
अमरनाथ यात्रियों का एक और जत्था रवाना (फाइल फोटो) अमरनाथ यात्रियों का एक और जत्था रवाना (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

जम्मू-कश्मीर में रविवार को भारी बारिश के बीच 1,677 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था कड़ी सुरक्षा में बेस कैंप से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ. यह तीर्थयात्रियों का 31वां जत्था है जिसमें 1,300 से अधिक पुरुष और 200 महिलाएं भी शामिल हैं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने अमरनाथ यात्रा को लेकर बताया कि इसमें दो बच्चे और 104 साधु-साध्वी भी शामिल हैं, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा में 67 वाहनों के काफिले में सुबह 3.35 बजे भगवती नगर आधार शिविर से निकले थे.

Advertisement

वहीं 1,269 तीर्थयात्री अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे मार्ग के माध्यम से तीर्थयात्रा करने के लिए पहलगाम पहुंचेंगे, 408 ने गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे कठिन बालटाल मार्ग को यात्रा के लिए चुना है.

बता दें कि 28 जून को, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखा कर अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना किया था. तब से अब तक कुल 1,36,984 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो चुके हैं. 

साढ़े चार लाख लोग कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन

इस साल अब तक 4.51 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिव लिंग (बाबा बर्फानी) के दर्शन किए हैं और पूजा पाठ की है. इस साल एक महीने से भी कम समय में यात्रा ने पिछले साल के 4.5 लाख तीर्थयात्रियों के आंकड़े को पार कर लिया है.  यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को समाप्त होने वाली है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement