'भारत माता की जय...', आतंक के खिलाफ Pok में एयर स्ट्राइक पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

सामने आया है कि, भारतीय वायु सेना ने बहुत ही सटीक और सावधानीपूर्वक तरीके से इन ठिकानों पर अटैक किया है. PIB ने इसकी जानकारी दी है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्लानिंग को बहुत ही रणनीतिक रूप से तैयार किया गया ताकि आतंकवादियों की गतिविधियों को करारा जवाब दिया जा सके.

Advertisement
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयर स्ट्राइक को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है (फोटो क्रेडिट- पीटीआई) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयर स्ट्राइक को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है (फोटो क्रेडिट- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:30 AM IST

भारत ने देर रात आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई का बिगुल बजा दिया है. इसके तहत मंगलवार की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' को लॉन्च करते हुए आतंकवाद पर बड़ा हमला किया गया. इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई. ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है. इस कार्रवाई के कुछ देर बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर पोस्ट में लिखा 'भारत माता की जय'

Advertisement

रणनीतिक रूप से लॉन्च हुआ ऑपरेशन सिंदूर
सामने आया है कि, भारतीय वायु सेना ने बहुत ही सटीक और सावधानीपूर्वक तरीके से इन ठिकानों पर अटैक किया है. PIB ने इसकी जानकारी दी है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्लानिंग को बहुत ही रणनीतिक रूप से तैयार किया गया ताकि आतंकवादियों की गतिविधियों को करारा जवाब दिया जा सके.

इस ऑपरेशन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए पहली प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'भारत माता की जय'.

उधर, कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस एयर स्ट्राइक को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रक्षा मंत्रालय की प्रेस रिलीज को अपने X पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा हर 'माथे क़ा सिंदूर मिटने ना देंगे, 
मिटाया तो उसका जवाब देकर रहेंगे! 
जय जवान! जय हिंदुस्तान! जय हिन्द!'

Advertisement

तेजस्वी यादव बोले- भारतीय सेना पर गर्व

तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'जय हिंद! जय भारत!, न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे!, हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है.'

सीएम योगी बोले- जय हिंद

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'जय हिंद, जय हिंद की सेना'. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ वायु सेना के इस कड़े कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


इस बीच आदित्य ठाकरे ने भी X पर पोस्ट में लिखा कि, 'आतंकवाद को हर रूप में खत्म करना होगा. आज रात पीओके में किए गए सटीक हमले आतंकवाद के खिलाफ हैं, और भारतीय रक्षा बलों को बधाई. उन्हें इतनी जोर से मारो कि आतंकवाद को फिर कभी मौका न मिले.'

जय हिंद, जय हिंद की सेना

पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने एक्स पर लिखा, 'जय हिंद! जय हिंद की सेना!'

श्रीनगर एयरपोर्ट आम लोगों के लिए बंद

वहीं, भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद एहतियात के तौर पर श्रीनगर एयरपोर्ट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. 

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

इसी बीच, इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले फ्लाइट के संबंध में जानकारी जुटाने की अपील की है. इंडिगो ने एडवाइजरी जारी कर एक्स पर लिखा, 'इलाके में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं. बीकानेर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स भी मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों से प्रभावित हैं.' 

Advertisement

इंडिगो ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'हम आपसे अपील करते हैं कि एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले https://bit.ly/31paVKQ पर अपनी फ्लाइट्स की स्थिति जांच लें.'

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर स्थित बैसरन घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया था, जहां आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें ज्यादातर शामिल थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement