Russia Ukraine War: भारत ने यूक्रेन में फंसे 9 बांग्लादेशी बचाए, शेख हसीना ने PM मोदी को कहा शुक्रिया

Russia Ukraine War: ऑपरेशन गंगा के तहत भारत ने यूक्रेन में फंसे 9 बांग्लादेशी लोगों को भी निकाला. इसपर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने PM मोदी का शुक्रिया किया.

Advertisement
शेख हसीना ने किया पीएम मोदी का शुक्रिया (फाइल फोटो) शेख हसीना ने किया पीएम मोदी का शुक्रिया (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है
  • ऑपरेशन गंगा के तहत नेपाल और ट्यूनीशिया के लोगों को भी बचाया गया है

Russia Ukraine News: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए जो 'ऑपरेशन गंगा' चलाया गया था, उसमें पड़ोसी देशों के कुछ लोगों को भी निकाला गया है, जिसके लिए भारत की तारीफ हो रही है. पाकिस्तान की छात्रा के बाद अब बांग्लादेश की तरफ से भारत और पीएम मोदी का शुक्रिया किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, भारत ने 'ऑपरेशन गंगा' में ही यूक्रेन से बांग्लादेश के 9 नागरिकों को बचाया था. इसके लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया कहा है. बता दें कि इस ऑपरेशन के तहत नेपाल और ट्यूनीशिया के छात्रों को भी बचाया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Ukraine evacuation: मोदी के दो फोन कॉल, 12 बसें और रेड क्रॉस की मदद.. सुमी से ऐसे निकाले गए 694 भारतीय छात्र

पाकिस्तानी लड़की की मदद भी की

इसके साथ-साथ भारत ने पाकिस्तान की एक स्टूडेंट को भी निकाला है. पाकिस्तानी स्टूडेंट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. दरअसल, छात्रा यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के चलते कीव में फंस गई थी. वह भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित स्थान तक पहुंच पाई. ऐसे में छात्रा ने वीडियो जारी कर भारतीय दूतावास और पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है.

अस्मा शफीक नाम की पाकिस्तानी छात्रा ने वीडियो जारी कर कहा, 'मैं पाकिस्तान से हूं. मैं कीव में भारत के दूतावास का धन्यवाद करती हूं, कि उन्होंने कठिन परिस्थिति में हमारी मदद की. मैं भारत के पीएम का भी धन्यवाद करती हूं. हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद. भारतीय दूतावास की वजह से हम अपने घर सुरक्षित पहुंच पा रहे हैं.'

Advertisement

सुमी में फंसे भारतीयों को भी निकाला गया

मंगलवार को भारत ने सुमी में फंसे 694 भारतीयों को निकाला था. इनको ‘Operation Ganga’ के तहत Poltava के रास्ते निकाला गया. दरअसल, कल रूस ने अस्थाई सीजफायर किया था. इस बीच humanitarian corridors बनाकर लोगों को निकाला गया. ये humanitarian corridors सुमी के साथ-साथ कीव, खारकीव, चेरनीहिव, मारियूपोल में भी बनाए गए थे. वहां भी बचाव कार्य हुए.

जंग के बीच रूस-यूक्रन की तरफ से शांति की एक बड़ी पहल हुई है. रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्री कल शुक्रवार सुबह 10 बजे तुर्की में मीटिंग करेंगे. रूस के विदेश मंत्री Sergeĭ Viktorovich Lavrov और Dmytro Kuleba के बीच यह मीटिंग तुर्की के Antalya में होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement