चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) के दौरान अरब सागर में ओएनजीसी (ONGC) का बार्ज पी-305 डूब गया था. जिसके चलते करीब 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश में नौसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार की ओर से ओएनजीसी पर मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी नजरअंदाज करने आरोप लगाया गया. जिसको लेकर अब ओएनजीसी की तरफ से बयान आया है.
बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद, ओएनजीसी ने आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को सक्रिय किया और सभी प्रतिष्ठानों को एसओपी के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए. SOP में सुरक्षित मोड पर रहना, सुरक्षित स्थानों पर एंकरिंग बिंदुओं की ओर वापस लौटना शामिल है. ऐसे में 7675 कर्मियों में से 6961 सुरक्षित रहे.
ओएनजीसी की ओर से बताया गया कि एसओपी का पालन करने वाले इंस्टॉलेशन की संख्या 243 फिक्स्ड थी और 99 फ्लोटिंग थी. प्रतिष्ठानों में लोगों की कुल संख्या 7675 थी. 99 तैरते पोतों/रिगों में से 94 समुद्र या तट पर उपयुक्त स्थानों पर सुरक्षित रहे, जबकि 5 जहाजों (714 कर्मियों को लेकर) को प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ा. वहीं 5 मशीनों को मैकेनिक फेल्योर का सामना करना पड़ा, बार्ज P305 में एंकर फेल हो गया था और यह डूबने से पहले इनमैन्ड बार्ज से टकराया था.
क्लिक करें- उफन कर बाहर आ रहे हैं महीनों पहले दफनाए कोरोना संक्रमित ऊदबिलाव, हैरान कर देगी इसकी वजह
ओएनजीसी ने कहा कि तौकते से जुड़ी घटनाएं काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन हमें यह ध्यान रखना होगा कि जिस क्षेत्र में 7675 कर्मचारी काम करते हैं, वहां 99 तैरते जहाजों के साथ 342 प्रतिष्ठान थे. यह कहना गलत है कि इन प्रतिष्ठानों ने चेतावनी की अनदेखी की क्योंकि 99 जहाजों में से 94 उपयुक्त स्थानों पर सुरक्षित रहे हैं. हालांकि, शेष 5 जहाजों (714 कर्मियों को ले जाने वाले) को कुछ तकनीकी खराबी के कारण प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि बार्ज P305 की दुर्घटना पर NCP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि चक्रवात को लेकर कई अलर्ट के बाद भी ONGC ने इसे नजरअंदाज किया. कामगारों को सुरक्षित स्थानों पर नहीं पहुंचाया गया, इसकी वजह से कई लोगों की जान गई और कई अभी भी लापता हैं. नवाब मलिक ने कहा कि जो अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. केस दर्ज कर उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
आपको बता दें कि चक्रवाती तूफान तौकते की वजह से महाराष्ट्र में बड़ी तबाही हुई. अरब सागर में नाव P305 फंस जाने के बाद भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन चलाया. आईएमडी ने तूफान को लेकर पहले ही जानकारी साझा की थी. लेकिन तब भी नाव समुद्र में क्यों था इसकी जांच अब मुंबई पुलिस करेगी.
राहुल श्रीवास्तव