Anis Khan Murder Case: छात्र अनीस खान की हत्या के मामले में होम गार्ड समेत दो गिरफ्तार

कोलकाता पश्चिम से करीब 50 किलोमीटर दूर हावड़ा के आमता इलाके में 19 फरवरी को छात्र नेता अनीस की हत्या हुई थी. आरोप है कि 19 फरवरी की रात छात्र के घर अचानक चार लोग घुसे थे. जिनमें एक पुलिस की वर्दी में था. फिर वो चारों लोग उस छात्र को उसके घर की तीसरी मंजिल पर ले गए और वहां से उसे नीचे फेंक दिया था.

Advertisement
अनीस खान की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार अनीस खान की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST
  • 19 फरवरी को हुई थी अनीस खान की हत्या
  • आरोप है कि चार लोगों ने अनीस खान की छत से फेंककर हत्या कर दी थी

पश्चिम बंगाल में छात्र नेता अनीस खान की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनीस खान की हत्या के मामले में बुधवार को एक होम गार्ड और सिविक वालंटियर को गिरफ्तार किया है. 

पश्चिम बंगाल डीजीपी मनोज मालविया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि होम गार्ड काशीनाथ और एक सिविक वालंटियर प्रीतम भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया है. डीजीपी के मुताबिक, एसआईटी की शुरुआती जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

इससे पहले अनीस खान की हत्या के मामले में राज्य सरकार ने मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों और एक होम गार्ड को सस्पेंड कर दिया था. पुलिस ने बुधवार को मान लिया कि अनीस खान की हत्या हुई थी. 

क्या है मामला?
कोलकाता पश्चिम से करीब 50 किलोमीटर दूर हावड़ा के आमता इलाके में 19 फरवरी को छात्र नेता अनीस की हत्या हुई थी. आरोप है कि 19 फरवरी की रात छात्र के घर अचानक चार लोग घुसे थे. जिनमें एक पुलिस की वर्दी में था. फिर वो चारों लोग उस छात्र को उसके घर की तीसरी मंजिल पर ले गए और वहां से उसे नीचे फेंक दिया था. 

बताया जा रहा है कि घर में घुसे लोगों ने पहले घरवालों से उनके बेटे अनीस खान के बारे में पूछताछ की. इन चार लोगों में से एक पुलिस की वर्दी में था, जिसके पास गन भी थी. घरवाले इन्हें रोकते रह गए, लेकिन इन लोगों ने छत पर मौजूद अनीस को धर दबोचा और उसे बुरी तरह पीटते हुए तीसरी मंजिल पर लेकर आए. इससे पहले कि घरवाले उनसे ऐसा करने का कोई सवाल पूछ पाते या उन्हें रोक पाते. बड़ी अनहोनी हो गई. घर में घुस आए इन लोगों ने अनीस खान को सीधे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. अनीस की मौत हो गई. 

Advertisement

कौन था अनीस खान
अनीस खान 28 साल का था. वह  हावड़ा के आमता का रहने वाला था और यूनिवर्सिटी में पढ़ता था. अनीस की मां का हाल ही में निधन हो गया था. अनीस ने एमबीए किय था. वह कल्याणी यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहा था. 
 
अनीस कई सामाजिक गतिविधियों में शामिल था. खान पहले सीपीआई (एम) की स्टूडेंट विंग एसएफआई में भी रहा है. वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ कोलकाता में विरोध प्रदर्शनों का एक प्रमुख चेहरा था. बाद में वह इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) में शामिल हो गया. 

(रिपोर्ट- ऋतिक मंडल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement