साउथ अफ्रीका में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन भारत में तेजी से पैर पसार रहा है. देश में अब तक ओमिक्रॉन की कुल संख्या 280 पार हो गई है. वहीं ओडिशा में गुरुवार को जांच के बाद ओमिक्रॉन के 2 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद ओडिशा में ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की कुल 4 हो गई है. इससे पहले ओडिशा में पहली बार 21 दिसंबर को नाइजीरिया और कतर से लौटे 2 लोगों को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था.
आजतक से बातचीत में Institute of Life Science (ILS) के निदेशक अजय परिड़ा ने कहा कि विदेश की यात्रा कर नाईजीरिया से ओडिशा लौटे 11 साल और 15 साल के बच्चों की रिपोर्ट गुरुवार को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है. वहीं बच्चों की मां कि रिपोर्ट निगेटिव आई है. दोनों ओमिक्रॉन पॉजिटिव बच्चों को कोविड-19 हॉस्पिटल के SUM हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
ओडिशा के स्वास्थ्य निदेशक विजय पाणिग्रही ने कहा कि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर कोविड-19 की जांच प्रक्रिया में गति लाई जाएगी. साथ ही प्रदेश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को दोबारा बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा. पाणिग्रही ने कहा कि प्रदेश के जिलों में करीब 70,000 प्रतिदिन कोविड-19 टेस्ट का लक्ष्य रखा है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कोविड-19 के नियमों को शक्ति से पालन करने का अनुरोध किया है. सीएम पटनायक ने प्रदेशवासियों से कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना तेजी से फैल रहा है. हम सभी को ओमिक्रॉन वायरस से सावधान रहने की जरूरत है.
सीएम पटनायक ने विस्तार से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है. साथ ही हाथों को बार-बार सैनिटाइज करने की जरूरत है. हम सभी को बिना किसी काम बाहर जाने से खुद को रोकना होगा.
सीएम ने कहा कि हम महामारी के दूसरी लहर के दौरान आप लोगों के सहयोग से आपातकालीन चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हुए हैं. वहीं, इस बार भी हम इस लहर को आप लोगों के सहयोग के साथ मुकाबला कर जीत हासिल करेंगे. बता दें कि, ओडिशा सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 21 नवंबर से अब तक करीब 10,000 लोगों विदेश की यात्रा कर ओडिशा पहुंचे हैं.
मोहम्मद सूफ़ियान