दिल्ली में Omicron के 4 नए केस, तेजी से बढ़ रहे मामले, अब तक 8 राज्यों में फैला कोरोना का नया वैरिएंट

Omicron Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के चार नए मामले सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर दिल्ली में अबतक ओमिक्रोन के छह मरीज मिल चुके हैं.

Advertisement
अब तक 8 राज्यों में फैला कोरोना का नया वैरिएंट (फोटो - पीटीआई) अब तक 8 राज्यों में फैला कोरोना का नया वैरिएंट (फोटो - पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • दिल्ली में अबतक ओमिक्रोन के छह मामले सामने आ चुके हैं
  • देशभर में ओमिक्रोन वैरिएंट के 45 मामले मिले

Omicron Cases in Delhi: देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट के चार नए मामले सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर दिल्ली में अबतक ओमिक्रोन वैरिएंट के छह मामले सामने आए हैं. कुल छह में से एक मरीज ठीक हो चुका है. देश में अबतक ओमिक्रोन के कुल 45 मरीज मिल चुके हैं.

Advertisement

देश की बात करें तो राजधानी दिल्ली को मिलाकर 8 राज्यों में नया यानी ओमिक्रोन वैरिएंट मिल चुका है. इसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, केरल और आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ भी शामिल हैं.

इन राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रोन वैरिएंट
राज्य ओमिक्रोन के मामले
महाराष्ट्र 20
राजस्थान 9
कर्नाटक 3
गुजरात 4
केरल 1
आंध्र प्रदेश 1
दिल्ली 6
चंडीगढ़ 1

कोरोना के नए वैरिएंट पर अलग-अलग वैक्सीन कितनी कारगर हैं इसको लेकर भी सवाल सामने हैं. महाराष्ट्र से ओमिक्रोन के दो ऐसे भी मरीज मिले जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली थी.

अफ्रीकी महाद्वीप के बाद यूरोप भी बना चिंता का विषय

भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में मामले में 50 फीसदी तक का उछाल देखा गया है. नए केसों में ज्यादातर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री अफ्रीकी महाद्वीप की रही. बाद में केरल, चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश में जो मामले मिले उनकी ट्रैवल हिस्ट्री यूके, इटली और आयरलैंड की थी. इससे साफ है कि यूरोप भी ओमिक्रोन वैरिएंट का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

Advertisement

ओमिक्रोन की वजह से ब्रिटेन में सोमवार को पहली मौत भी हुई है. वहीं नॉर्वे ने नए वैरिएंट के खतरे के बाद लॉकडाउन लगा दिया है. पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन में भी ओमिक्रोन के केस सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement