देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेज गति से बढ़ते दिख रहे हैं. अब इस खतरनाक वैरिएंट ने देश के 17 राज्यों तक अपनी पैठ जमा ली है. अभी तक 439 मामले सामने आ गए हैं. यहां भी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं. अभी तक राज्य में ओमिक्रॉन के 110 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. राजधानी दिल्ली में भी 79 मरीज ओमिक्रॉन संक्रमित निकले हैं.
ओमिक्रॉन की देश में स्थिति
दूसरों राज्यों की बात करें तो वहां भी ओमिक्रॉन का खौफ साफ महसूस किया जा सकता है. राजस्थान में ओमिक्रॉन के 21 नए मामले सामने आ गए हैं, कुल संख्या 43 पहुंच गई है. गुजरात में 6 नए केस दर्ज हुए हैं, ऐसे में वहां 49 मरीज हो चुके हैं. इसी तरह केरल में एक नया ओमिक्रॉन मरीज सामने आया है, वहां पर कुल संख्या 38 पहुंची है. बाकी राज्यों की बात करें तो जम्मू कश्मीर में 3, यूपी में तीन, उत्तराखंड में 1, ओडिशा में 4, तमिलनाडु में 34 मामले हैं.
कौन से राज्य में क्या पाबंदी?
अब बढ़ते खतरे की वजह से कई राज्यों ने पाबंदी लगाना भी शुरू कर दिया है. नाइट कर्फ्यू से लेकर धारा 144 तक, कई सख्त फैसले लिए जा रहे हैं. गुजरात में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है. एमपी में भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं जिन 18 प्लस लोगों ने वैक्सीन की डोज नहीं ली है, उन्हें एमपी में सिनेमा हॉल, पूल, क्लब, स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी पांबदियों का दौर शुरू हुआ है. वहां पर रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. शादियों को लेकर भी 200 मेहमानों की सीमा तय कर दी गई है.
यूपी की तरह दिल्ली में भी शादियों में अब 200 से ज्यादा मेहमान नहीं आ पाएंगे. इसके अलावा नए साल के जश्न पर भी रोक है और रेस्टोरेंट-होटल में भी भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी. कर्नाटक में भी पब-रेस्टोरेंट में सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को ही आने की अनुमति दी गई है. इसके साथ-साथ नए साल के मौके पर डीजे पार्टी पर भी रोक लगा दी है.
अब असम में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान हो गया है. असम सरकार ने आदेश दिए हैं कि असम में 26 दिसंबर रात 11.30 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. यह कर्फ्यू अगले आदेश आने तक लागू रहेगा. आदेशों में साफ कहा गया है कि नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर, 2021 को लागू नहीं होगा.
aajtak.in