Omicron: हरियाणा, उत्तराखंड तक पहुंचा नया वैरिएंट, देश में अबतक 238 मामले

कोराना का नया वैरिएंट (new variant of corana) तेजी से फैलता जा रहा है. बुधवार रात तक देशभर में ओमिक्रॉन के 238 मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement
Omicron  Omicron

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST
  • उत्तराखंड में भी ओमिक्रॉन का पहला केस आया सामने
  • कोलकाता एयरपोर्ट पर विदेश से लौटे दो लोग ओमिक्रॉन संक्रमित

कोराना का नया वैरिएंट तेजी से फैलता जा रहा है. आए दिन ओमिक्रॉन को लेकर आ रहीं खतरनाक चेतावनी के बीच भारत में भी ये वैरिएंट थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुजरात में बुधवार को एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 9 नए मामले सामने आए हैं. अब तक गुजरात में कुल 23 केस मिल चुके हैं. इनमें जींस महेसाणा में 2, आणंद में 2 और अहमदाबाद में पांच ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं. यहां 19 संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. चार को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

Advertisement

देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 238 तक पहुंच चुके हैं. इनमें महाराष्ट्र में 65, दिल्ली में 57, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 22, कर्नाटक में 19 के साथ ही हरियाणा में पहला केस सामने आया है. वहीं गुजरात में बुधवार को ओमिक्रॉन के 9 मामले सामने आए हैं. गुजरात में कुल 23 केस दर्ज हो चुके हैं.

उत्तराखंड में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला मिला

एजेंसी के अनुसार, उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि एक 23 वर्षीय महिला हाल ही में स्कॉटलैंड से लौटी थी, जांच में ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गई है. कांवली रोड की रहने वाली महिला 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से दिल्ली लौटी थी. एयरपोर्ट पर उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया था. उस दिन वह अपने माता-पिता के साथ कार से देहरादून आई थी, लेकिन जब दोबारा जांच की गई तो पॉजिटिव निकली.

Advertisement

महिला को उसके घर पर आइसोलेशन में रखा गया है. एक मेडिकल किट उपलब्ध कराई गई है. कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को भी कहा गया है. बहुगुणा ने कहा कि जिला निगरानी इकाई उस पर लगातार नजर रखे हुए है. उसके माता-पिता के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं.

विदेश से लौटे दो लोगों में निकला ओमिक्रॉन संक्रमण

कोलकाता के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को विदेश से लौटे दो लोग ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं. इनमें एक नाइजीरिया से और दूसरा यूनाइटेड किंगडम से लौटा था. दोनों का शहर में इलाज चल रहा है. इससे पहले एक सात वर्षीय बच्चा अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए कोलकाता लौटा था, उसे भी ओमिक्रॉन संक्रमण निकला था.

एजेंसी के अनुसार, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 16,28,464 हो गई. 534 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,696 हो गई. यहां आठ और मरीजों ने दम तोड़ दिया. कोलकाता और उसके पड़ोसी उत्तर 24 परगना जिले में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि हुगली और पुरबा बर्धमान में एक-एक मौत हुई है.

वहीं रविवार को लंदन से आए अलीपुर के रहने वाले 19 वर्षीय एक युवक को कोलकाता के एएमआरआई अस्पताल में भर्ती किया गया. उसकी जांच की गई तो ओमिक्रॉन संक्र​मण की पुष्टि हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement