पूजा करने के लिए महिला गुफा में घुसी, पत्थर और पेड़ के बीच अटक गई... 5 घंटे लगे निकालने में

ओडिशा के संबलपुर जिले में कटक पूर्णिमा के मौके पर पूजा करने गई एक महिला के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा. गुफा से निकलते वक्त वह एक चट्टान और विशाल पेड़ के बीच फंस गई. पांच घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद दमकल कर्मियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisement
ओडिशा में गुफा में पूजा करने गई महिला पेड़ और पत्थर के बीच फंस गई. (AI Image) ओडिशा में गुफा में पूजा करने गई महिला पेड़ और पत्थर के बीच फंस गई. (AI Image)

aajtak.in

  • संबलपुर,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

ओडिशा के संबलपुर जिले में कटक पूर्णिमा पर पूजा करने पहुंची एक महिला गुफा से लौटते वक्त एक ऐसी जगह फंस गई, जहां से निकलना उसके लिए लगभग नामुमकिन हो गया था. वह करीब पांच घंटे तक एक बड़े पत्थर और पेड़ के बीच अटकी रही. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानी के साथ उसे बाहर निकाला.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय सुजाता मेहेर संबलपुर जिले के मरंगबाहाल गांव की रहने वाली हैं. वे बुधवार को कटक पूर्णिमा पर पूजा करने के लिए गुफा में गई. वहां उस वक्त मुसीबत में फंस गई, जब वह लौटते हुए एक तंग दरारनुमा रास्ते से निकलने की कोशिश कर रही थी. सुजाता एक बड़े पत्थर और विशाल पेड़ के बीच फंस गईं.

काफी कोशिशों के बाद भी जब वह खुद को बाहर नहीं निकाल पाईं तो उनके साथ मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस और फायर सर्विस को दी. सूचना मिलने पर मनेश्वर और जुजुमारा फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

फायर सर्विस अधिकारियों के मुताबिक, सुजाता बहुत तंग जगह में फंसी हुई थीं, ऐसे में उन्हें निकालते वक्त विशेष सावधानी बरतनी पड़ी. करीब पांच घंटे तक चले जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

Advertisement

रेस्क्यू के बाद सुझाता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति को स्थिर बताया है. पुलिस और फायर टीम ने बताया कि कटक पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहाड़ियों और गुफाओं में पूजा करने पहुंचते हैं. सुजाता भी दर्शन के बाद लौट रही थीं, तभी हादसा हुआ.

फिलहाल महिला सुरक्षित है और स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस टीम के त्वरित रेस्क्यू की सराहना की है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement