देशभर में गर्मी के सितम के बीच ओडिशा भी बुरी तरह तप रहा है. जहां बीते 4 दिनों से गर्म हवाएं और बढ़ते तापमान का कहर जारी है वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक ओडिशा में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
22 स्थानों पर तापमान 40 के पार तापमान
ओडिशी में कल यानी 17 मई, बुधवार को राज्य में 22 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. सोनपुर और अंगुल जिले सबसे ज्यादा गर्म रहे, जहां अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बौध में 44 डिग्री सेल्सियस, टिटलागढ़ में 43.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि संबलपुर और झारसुगुड़ा में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भुवनेश्वर और कटक में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले 5 दिन तक नहीं मिलेगी राहत
गर्मी के सितम के बीच मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आईएमडी के मुताबिक, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, अंगुल, बौध, सोनपुर, बरगढ़, बोलांगीर और कालाहांडी सहित आंतरिक ओडिशा में कुछ स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
गर्मी की कहर से बढ़ने के लिए मौसम विभाग ने लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच बाहर जाते समय एहतियात बरतने की अपील की है. हालांकि, तटीय और आस-पास के जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
aajtak.in