Heat Wave Alert: सावधान! ओडिशा में 40 डिग्री के पार तापमान, अगले 5 दिन तपिश और गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने ओडिशा में अगले पांच दिन गर्मी के सितम से राहत नहीं मिलने की संभावना व्यक्त की है. आईएमडी के मुताबिक, सुंदरगढ़, संबलपुर, अंगुल, बौध, सोनपुर, बरगढ़, बोलांगीर और कालाहांडी सहित आंतरिक ओडिशा में कुछ स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहने की उम्मीद है.

Advertisement
Odisha Heatwave Alert Odisha Heatwave Alert

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

देशभर में गर्मी के सितम के बीच ओडिशा भी बुरी तरह तप रहा है. जहां बीते 4 दिनों से गर्म हवाएं और बढ़ते तापमान का कहर जारी है वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक ओडिशा में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

22 स्थानों पर तापमान 40 के पार तापमान

Advertisement

ओडिशी में कल यानी 17 मई, बुधवार को राज्य में 22 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. सोनपुर और अंगुल जिले सबसे ज्यादा गर्म रहे, जहां अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बौध में 44 डिग्री सेल्सियस, टिटलागढ़ में 43.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि संबलपुर और झारसुगुड़ा में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भुवनेश्वर और कटक में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अगले 5 दिन तक नहीं मिलेगी राहत

Sonepur (Orissa) Weather Update

गर्मी के सितम के बीच मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आईएमडी के मुताबिक, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, अंगुल, बौध, सोनपुर, बरगढ़, बोलांगीर और कालाहांडी सहित आंतरिक ओडिशा में कुछ स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहने की संभावना है.

Advertisement

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

गर्मी की कहर से बढ़ने के लिए मौसम विभाग ने लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच बाहर जाते समय एहतियात बरतने की अपील की है. हालांकि, तटीय और आस-पास के जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement