गर्लफ्रेंड से हो गया ब्रेकअप, गुस्से में वायरल करने लगा उसकी प्राइवेट तस्वीरें, शिकायत पर पुलिस ने दबोचा

ओडिशा के जाजपुर में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 27 साल के युवक का गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया. इसके बाद वह गर्लफ्रेंड की प्राइवेट फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने लगा. इस मामले की शिकायत मिली तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है लड़की ने रिश्ता खत्म कर आरोपी से बात करना बंद कर दिया था.

Advertisement
युवक ने एक्स-गर्लफ्रेंड की तस्वीरें कर दीं वायरल. (Photo: Representational) युवक ने एक्स-गर्लफ्रेंड की तस्वीरें कर दीं वायरल. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • ओडिशा,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

ओडिशा के जाजपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 27 साल के युवक का उसकी गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया. इसके बाद गुस्से में युवक पूर्व प्रेमिका की प्राइवेट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करने लगा. इस मामले की शिकायत जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया.

एजेंसी के अनुसार, आरोपी की पहचान गंजाम जिले के कविसूर्य नगर के रहने वाले समीर कुमार पलेई के रूप में हुई है. समीर जाजपुर में एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता है. पुलिस का कहना है कि आरोपी समीर और पीड़ित लड़की उसी कंपनी में कार्यरत थी. दोनों के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध था. हालांकि, जून में किसी वजह से लड़की ने समीर से संबंध तोड़ लिए और उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया.

Advertisement

ब्रेकअप से आहत होकर समीर ने एक्स-गर्लफ्रेंड की प्राइवेट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जब लड़की के परिवार वालों को ये तस्वीरें इंटरनेट पर दिखाई दीं, तो उन्होंने तत्काल पीड़िता को जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता ने जाजपुर के पनिकैली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें: दोस्त की गर्लफ्रेंड पर मिलने का बनाया दबाव, बात पता चली तो प्रेमी ने रची साजिश... चाकू से गला रेतकर कर दी हत्या

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए समीर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले को लेकर पनिकैली थाने के प्रभारी निरीक्षक रंजीत मोहंती ने कहा कि इस तरह की घटनाएं महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जांच-पड़ताल के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement