ओडिशा के कानून मंत्री की कार से एक चार साल का नाबालिग बच्चा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रदेश के कानून और जनजातीय कल्याण मंत्री जगन्नाथ सारका शनिवार को कहीं जा रहे थे, इसी दौरान रायगड़ा जिले के बेलाकाना गांव के पास एक वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गए. घायल बच्चे की पहचान नबीना गुनुलु के रूप में हुई है, जो बिस्समकटक ब्लॉक के अंतर्गत ढेपागुडा गांव का रहने वाला है.
इस सड़क दुर्घटना में उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आईं. स्थानीय निवासियों ने गंभीर रूप से घायल नाबालिग को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसे तत्काल चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब मंत्री साराका दिन में एक पार्टी कार्यक्रम में भाग लेकर कल्याणसिंहपुर गांव से लौट रहे थे. बालक अपने नाना के घर गया था, इसी दौरान उसके साथ यह हादसा हो गया.
दुर्घटना के बाद तुरंत मंत्री जगन्नाथ साराका ने घायल लड़के को आगे के चिकित्सा उपचार के लिए रायगडा शहर के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में पहुंचाया. जवाब में, मंत्री ने कहा, "नाबालिग अचानक वाहन के सामने आ गया."
aajtak.in