ओडिशा के कोरापुट जिले में रविवार रात को भीषण सड़क हादसा हुआ. मुर्ताहांडी के पास पिकअप वैन पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
कोरापुट के डीएम मधुसुधन मिश्रा के मुताबिक, 'यात्री ओडिशा के सिंधिगुडा गांव से छत्तीसगढ़ के कुलता में जा रहे थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'
पुलिस का कहना है कि ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा था, जिस वजह से वैन पलट गई. चार घायलों को जगदलपुर अस्पताल रेफर किया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. खबर में अपडेट जारी है...
मोहम्मद सूफ़ियान