वाय दिस कोलावरी डी...गाने पर ऑपरेशन थिएटर में बनाई REEL, हटाई गईं तीनों नर्सें; हिदायत के बाद भी नहीं आ रही थीं बाज

Nurse reels: ऑपरेशन थियेटर सेंसेटिव स्थान होता है, और अगर बीएससी नर्सिंग करने के बाद भी यदि जानबूझकर ऐसा कार्य करता है तो उन्हें तत्काल नौकरी से बर्खास्त किया जाना उचित होगा.

Advertisement
Reels बनाने वाली नर्सों को अस्पताल से हटाया गया. Reels बनाने वाली नर्सों को अस्पताल से हटाया गया.

अजय कुमार सोनी

  • रायपुर ,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एकमात्र सुपरस्पेश्लिटी अस्पताल डीकेएस के ऑपरेशन थियेटर के अंदर से वीडियो रील्स बनाने का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रबंधन ने जांच के बाद अनुशासनहीनता मानते हुए दैनिक वेतनभोगी स्टाफ नर्स को हटा दिया है. 

उप अधीक्षक डॉ हेमंत शर्मा ने बताया कि मामला सामने आने के बाद सिस्टर इंचार्ज ने भी पत्र लिखकर अनुशासनहीनता की जानकारी दी थी. अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ऑपरेशन थियेटर सेंसेटिव स्थान होता है, और अगर बीएससी नर्सिंग करने के बाद भी यदि जानबूझकर ऐसा कार्य करता है तो उन्हें तत्काल नौकरी से बर्खास्त किया जाना उचित होगा.

Advertisement

डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के उप अधीक्षक ने कहा, तीनों दैनिक वेतनभोगी स्टाफ नर्स पुष्पा साहू, तेजकुमारी साहू और तृप्ति दास को अस्पताल से हटा दिया गया है. उन्हें बार-बार हिदायत दी जा रही थी. इसके बाद भी रील्स और वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रही थीं. देखें Video:-

डीकेएस अस्पताल की अधीक्षक शिप्रा शर्मा ने बताया, ऑपरेशन थियेटर में बिना सावधानी के जाने पर संक्रमण का खतरा रहता है. मरीजों की सर्जरी से पहले ऑपरेशन थियेटर को संक्रमणरहित किया जाता है. अस्पताल की इतनी संवेदनशील जगह पर इमरजेंसी सर्विस के दौरान इस तरह से वीडियो बनाना गलत है. तीनों नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement