उत्तर भारत में नहीं दिखेगा साइक्लोन मिचौंग का असर लेकिन सताएगा कोहरा, जानें दिल्ली का मौसम

Weather Today: क्या नई दिल्ली में भी साइक्लोन मिचौंग का असर देखने को मिलेगा? इस सवाल का जवाब है नहीं. नई दिल्ली में चक्रवात का असर देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवातीय सिस्टम इतना मजबूत नहीं है कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में इसका कोई असर हो.

Advertisement
Delhi Weather Upadte (Pic Credit: PTI) Delhi Weather Upadte (Pic Credit: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

साइक्लोन मिचौंग ने चेन्नई से लेकर ओडिशा तक खूब कहर बरपाया है. चेन्नई में इस कदर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं कि सड़कें पानी-पानी हो गईं और जगह-जगह बाढ़ की स्थिति नजर आने लगी. वहीं, भारी बारिश और खराब मौसम के चलते तमिलनाडु में कुछ लोगों की जान भी चली गई. साइक्लोन मिचौंग का असर महाराष्ट्र के भी कुछ इलाकों में देखने को मिला है. महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या साइक्लोन मिचौंग का असर दिल्ली में भी देखने को मिलेगा? 

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

दिल्ली में नहीं होगा मिचौंग का असर
मौसम विभाग की मानें तो साइक्लोन मिचौंग का देश की राजधानी नई दिल्ली में कोई असर नहीं होगा. मौसम विभग के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा का कहना है कि चक्रवातीय सिस्टम इतना मजबूत नहीं है कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में इसका कोई असर हो. मिचौंग की वज़ह से दिल्ली या उत्तरी भारत के किसी भी इलाके में बारिश नहीं होगी. हालांकि, हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. 

Delhi Weather Update

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा उत्तर भारत का मौसम 
चक्रवातीय स्थितियों के कारण दिल्ली में बारिश बेशक ना हो लेकिन उत्तर भारत में कोहरे का कहर अगले एक हफ्ते में दिखने की पूरी आशंका है. भारतीय मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक आर के जेनामनी की मानें तो पिछले दिनों उत्तरी भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा था जिसकी वज़ह से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रविवार को बारिश भी हुई थी.

Advertisement

वो सिस्टम आगे बढ़कर नेपाल तो पहुंच गया है लेकिन नमी उत्तर भारत में बरकरार है, जिसकी वज़ह से अगले एक हफ्ते तक पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश में कोहरे की चेतावनी जारी की जा रही है, लेकिन बात सिर्फ कोहरे तक ही रहेगी क्योंकि अगले एक हफ्ते में दिल्ली में बारिश की संभावना न के बराबर है. तापमान भी लगभग सामान्य रहेगा यानि रात और सुबह में 10 डिग्री सेल्सियस तो वहीं दिन में 23 से 24 डिग्री तक तापमान बने रहने का अनुमान है. 

कब होगी दिल्ली में अगली बारिश?
मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा शुष्क मौसम लगभग एक हफ्ते तक बना रहेगा. 11 दिसंबर को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालय के ऊपरी इलाकों में सक्रिय हो जाएगा, जिसकी वज़ह से 13 दिसंबर के आस-पास पूरे उत्तर भारत में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. बारिश होने के बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

वहीं, अगले कुछ दिनों तक कोहरे से सावधान रहना होगा और जैसे ही कोहरे से राहत मिलेगी बारिश भी उत्तर भारत का रुख करेगी. हालांकि, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि इस साल भयंकर ठंड कम दिनों तक पड़ेगी क्योंकि अल-नीनो की वज़ह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. शीतलहर और कोल्ड-डे कंडीशन में भी इस साल कमी दर्ज की जाएगी.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement