संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. लोकसभा में सत्र की कार्यवाही जीरो आवर यानी कि शून्य काल से शुरू होती है.. इस सेशन में लोक महत्व के मुद्दे उठाये जाते हैं. लेकिन इस बार बजट सत्र के पहले दो दिन यानी कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को संसद की कार्यवाही से बजट सत्र को हटा दिया गया है.
सरकार के अनुसार राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट को पेश करने की वजह से ऐसा किया गया है. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में केंद्रीय बजट 2022 पेश करेंगी. जबकि इससे पहले 31 जनवरी को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. इन दोनों दिनों को सदन में सदस्यों की उपस्थिति लगभग पूर्ण रहती है. 2 फरवरी से लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चला करेगी.
बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी. इस बार कोरोना संक्रमण की चुनौतियों की वजह से बजट सत्र को दो भागों में बांटा गया है. पहला भाग 11 फरवरी को खत्म होगा. इसके बाद बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 14 मार्च से शुरू होकर आठ अप्रैल तक चलेगा. कोरोना को देखते हुए सदन में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था भी उचित प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर की गई है.
वहीं दोनों सदनों का समय अलग अलग रहेगा. राज्यसभा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक और लोकसभा शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलेगी.
aajtak.in