गैंगस्टर्स के खिलाफ नो नेम-नो फेम ऑपरेशन, दिल्ली पुलिस ने 200 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट किए सस्पेंड

डीसीपी अमित कौशिक की टीम ने पिछले पांच दिनों में गैंगस्टर्स के खिलाफ पांच ऑपरेशन चलाए. डीसीपी अमित कौशिक ने अलग अलग टीम बनाई और इन टीम को इंस्पेक्टर सतीश राणा, इंस्पेक्टर शिव कुमार ने लीड किया. इन पांच ऑपरेशनों में पुलिस ने कुल 15 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया इनमें से पांच ऐसे हैं जो नए रिक्रुटी है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस दिल्ली पुलिस

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

युवा गैंगटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट से अट्रैक्ट होकर अपराधी न बने इसलिए  दिल्ली पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इसके तहत दिल्ली पुलिस गैंगस्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखेगी, और उन्हे ब्लॉक करवाएगी और जब भी अपराधियों के गुर्गे पकड़े जाएंगे तो न तो गैंगस्टर्स के नाम सामने आएंगे और न ही उनके गुर्गों के. दिल्ली पुलिस अपराधियों के नाम को लोगों के जेहन से ही मिटाना चाहती है. स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक का कहना है कि वो और उनकी टीम गैंगस्टर्स के खिलाफ काम करेगी, लेकिन गैंगस्टर्स के नाम सामने नहीं आएंगे. 

Advertisement

दरअसल डीसीपी अमित कौशिक की टीम ने पिछले पांच दिनों में गैंगस्टर्स के खिलाफ पांच ऑपरेशन चलाए. डीसीपी अमित कौशिक ने अलग अलग टीम बनाई और इन टीम को इंस्पेक्टर सतीश राणा, इंस्पेक्टर शिव कुमार ने लीड किया. इन पांच ऑपरेशनों में पुलिस ने कुल 15 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया इनमें से पांच ऐसे हैं जो नए रिक्रुटी है. यानी इन पांच के खिलाफ अब तक कोई मामला कहीं भी दर्ज नहीं है. यह पांचो गैंगस्टर के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखकर अय्याशी से जी रही उनकी जिंदगी को देखकर जुर्म के रास्ते पर चल पड़े थे. पहला अपराध कब और कहां करना है यह भी इन्हें बता दिया गया था लेकिन इसके पहले कि वह जुर्म के रास्ते पर आगे बढ़ते पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. 

पुलिस का पहला ऑपरेशन
पुलिस का पहला ऑपरेशन जालंधर पंजाब में चला, पुलिस की टीम ने वहां से एक लेडी डॉन और उसके साथी को गिरफ्तार किया. इन दोनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता लगा कि उन्होंने विदेश में बैठे एक गैंगस्टर के लिए तीन नए लड़कों को रिक्रूट किया है. 

Advertisement

21 जून को चले इस ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस ने फिर कश्मीरी गेट के पास से तीन 19 साल के लड़कों को गिरफ्तार किया जिनके पास से पुलिस ने पिस्तौल और गोलियां भी बरामद की. इन तीनों के खिलाफ फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं था लेकिन इनको टारगेट फिक्स कर दिए गए थे इनमें से किसी को कत्ल करना था तो किसी को जबरन होगा ही के लिए किसी व्यापारी को डराने के लिए गोली चलानी थी. 

दूसरा ऑपरेशन

दूसरा ऑपरेशन 19 और 20 जून को चला इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चावला इलाके से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया यह शूटर है. दिल्ली के छावला से गिरफ्तार इस शूटर के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश जैसे मामले दर्ज है. पुलिस के मुताबिक फरीदाबाद में एक हत्या में भी यह वांटेड में था.

तीसरा ऑपरेशन

तीसरा ऑपरेशन 21 जून की रात चला इस दौरान पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया यह अलग-अलग बैंक से जुड़े हुए हैं इनमें से एक को छोड़कर बाकी चार का आपराधिक रिकॉर्ड है 5 में से कर के पास से पुलिस ने पिस्तौल और गोलियां भी बरामद की है. 

चौथा ऑपरेशन

चौथी ऑपरेशन के तहत दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद से एक शूटर को गिरफ्तार किया आप है कि इसने फतेहपुर बेरी में क्लब ओनर पर गोली चलाई थी 

Advertisement

पांचवां ऑपरेशन 
पांचवां 21 जून को किया गया और इस दौरान भी पुलिस ने अलग-अलग गैंगस्टर से जुड़े शूटर को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्तौल बारामती है दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह सभी बदमाश किसी ने किसी गैंग से जुड़े हुए थे और जल्द ही बड़े वारदातों को अंजाम देने वाले थे. 

दरअसल पिछले 1 महीने में जिस तरीके से खासतौर से पश्चिमी दिल्ली में आपराधिक वारदातें हुई है, गैंगवार हुई है उसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इन पांच ऑपरेशन को अंजाम दिया. साथ-साथ जिस तरीके से गैंगस्टर के ग्लैमराइज कर देने वाले लाइफस्टाइल को देखकर जो युवा उनके गैंग से जुड़े थे उस पर भी लगाम लगाने की कोशिश की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement