NIA ने पाक ISI से जुड़े विशाखापत्तनम जासूसी मामले में 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने स्थानीय पुलिस की सहायता से मंगलवार को पाकिस्तानी आईएसआई से जुड़े विशाखापत्तनम जासूसी मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी के बाद अब मामले में कुल गिरफ्तारियों की संख्या 8 हो गई है.

Advertisement
NIA ने पाक ISI से जुड़े विशाखापत्तनम जासूसी मामले में 3 को किया गिरफ्तार NIA ने पाक ISI से जुड़े विशाखापत्तनम जासूसी मामले में 3 को किया गिरफ्तार

सगाय राज

  • हैदराबाद,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने स्थानीय पुलिस की सहायता से मंगलवार को पाकिस्तानी आईएसआई से जुड़े विशाखापत्तनम जासूसी मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें नौसेना की संवेदनशील और गोपनीय रक्षा जानकारी शामिल थी.

वेथन लक्ष्मण टंडेल और अक्षय रवि नाइक को कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले से पकड़ा गया, जबकि अभिलाष पी.ए. को केरल के कोच्चि से गिरफ्तार किया गया. तीनों की गिरफ्तारी के बाद मामले में अब तक कुल गिरफ्तारियां 8 हो गई हैं.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों (पीआईओ) के संपर्क में पाए गए. एनआईए की जांच के अनुसार, वे कारवार नौसेना बेस और कोच्चि नौसेना बेस पर भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा कर रहे थे और जानकारी के बदले पीआईओ से पैसे ले रहे थे.

यह भी पढ़ें: ISRO जासूसी केस में CBI ने 5 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट, साइंटिस्ट नंबी नारायणन को फंसाने का लगा आरोप

एनआईए ने अब तक दो फरार पाकिस्तानी गुर्गों सहित पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. यह मामला मूल रूप से जनवरी 2021 में काउंटर इंटेलिजेंस सेल, आंध्र प्रदेश द्वारा आईपीसी की धारा 120 बी और 121 ए, यूए(पी) अधिनियम की धारा 17 और 18 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज किया गया था.

Advertisement

एनआईए की जांच से पता चला है कि पाकिस्तानी नागरिक मीर बलज खान, गिरफ्तार आरोपी आकाश सोलंकी के साथ, भारत विरोधी साजिश के तहत भारतीय नौसेना से संबंधित संवेदनशील महत्वपूर्ण जानकारी लीक करने से संबंधित जासूसी रैकेट में शामिल था. मीर बलज और सोलंकी के अलावा एनआईए ने इस मामले में एक और फरार पीआईओ, अल्वेन, मनमोहन सुरेंद्र पांडा और अमन सलीम शेख के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement