Newswrap: पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने आज भारत बंद का आयोजन किया है. किसान आंदोलन को आज पूरे चार महीने हो गए हैं. किसानों ने आज अलग-अलग जगहों पर सड़क जाम करके कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कहा है.

Advertisement
दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन शुरू दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन शुरू

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चलाए जा रहे किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने पर आज किसान संगठनों ने भारत बंद का आयोजन किया है. जिसका असर अभी से सड़कों पर दिखाई देने लगा है. साथ ही पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

दिल्ली-NCR में किसानों के बंद से इन इलाकों में हो सकती है दिक्कत

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. सुबह 6 बजे से इस भारत बंद का असर दिखने लगा है. दिल्ली और गाजियाबाद को जोड़ने वाली सड़क गाजीपुर बॉर्डर पर पूरी तरह बंद है. इस भारत बंद में प्रमुख व्यापारिक संगठन शामिल नहीं हैं, इस वजह से बाजारों पर कम असर दिखाई पड़ रहा है. किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि जिन रास्तों को पिछले दिनों खोल दिया गया था, शुक्रवार को उन्हें भी एक बार फिर से बंद किया जाएगा. इस वजह से आज एक बार फिर एनएच-24 के रास्ते दिल्ली से गाजियाबाद जाने का रास्ता बंद है.

Advertisement

कोरोना के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर PM मोदी, बांग्लादेश की आजादी के 50वें वर्ष के जश्न में होंगे शामिल 

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश अपनी आजादी के 50 साल पूरे होने पर जश्न मना रहा है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे हैं. कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला विदेश दौरा है, इस दो दिवसीय दौरे पर वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दोनों देशों के बीच इस दौरे में करीब पांच करार हो सकते हैं.

बेकाबू कोरोना: मुंबई-दिल्ली में रोज टूट रहे रिकॉर्ड, पाबंदियों के बावजूद महाराष्ट्र में 35 हजार केस

देश में कोरोना की इस लहर का सबसे बड़ा शिकार महाराष्ट्र बना है. महाराष्ट्र में बुधवार को करीब 31 हजार मामले रिकॉर्ड हुए थे, तो बीते दिन ये आंकड़ा 35 हजार को भी पार कर गया. महाराष्ट्र में गुरुवार को 35952 केस दर्ज हुए, जबकि राज्य में 111 लोगों की मौत हुईं. आज भी 35 हजार से अधिक नए कोरोना मामले सामने आने की आशंका जताई जा रही है. 

Advertisement

बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का परिणाम होगा जारी 

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज दोपहर 3 बजे बिहार बोर्ड 12वीं के परिणामों की घोषणा करने जा रहा है. BSEB ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. यानी आज दोपहर बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.

IND vs ENG: सीरीज सील करने उतरेगी विराट ब्रिगेड, इंग्लैंड के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला

आज टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ दूसरे वनडे मुकाबले के लिए तैयार है. तीन मैचों की सीरीज में पहला वनडे जीतकर भारत 1-0 से आगे है. अब उसकी नजरें एक और सीरीज अपने नाम करने पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में शुक्रवार को खेले जाने वाले इस मैच में सूर्यकुमार यादव को वनडे इंटरनेशनल मैच में पदार्पण का मौका मिल सकता है. ये मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement