टोक्यो ओलंपिक में स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है. वहीं 26 जुलाई की हिंसा के बाद से असम-मिजोरम के बीच तनाव जारी है. वहीं केंद्र सरकार ने बड़े कारोबारियों को सालाना जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया में बड़ी राहत दी है. इधर बीजेपी की सहयोगी जेडीयू के एक नेता ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. वहीं यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के दरवाजे सबके लिए खुले हैं.
1. Tokyo Olympics: सिंधु ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल
पीवी सिंधु स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है. रविवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-9 चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया. वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु को इस मुकाबले को जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने महज 52 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
2. सीमा विवाद: असम की नाकाबंदी से मुश्किल में मिजोरम, पेट्रोल-डीजल की लिमिट तय, जरूरी सामान की कमी
Assam-Mizoram Border Clash: असम और मिजोरम के बीच बीते हफ्ते हुई हिंसक झड़प के बाद से तनाव जारी है. असम (Assam) के कई सीमावर्ती इलाकों में मिजोरम (Mizoram) के लिए ब्लॉकेड लगा दिए गए हैं. नतीजा ये हो रहा है कि मिजोरम में जरूरी सामान की कमी पड़ने लगी है. लोगों को पेट्रोल-डीजल भी एक लिमिट में ही दिया जा रहा है.
3. कारोबारियों को बड़ी राहत, अब इस काम के लिए CA से ऑडिट की जरूरत नहीं
केंद्र सरकार ने बड़े कारोबारियों को सालाना जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की प्रक्रिया में बड़ी राहत दी है. अब पांच करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार वाले माल एवं सेवाकर (GST) करदाता अपने वार्षिक रिटर्न का स्व-प्रमाणन कर सकेंगे और उन्हें इसका चार्टर्ड अकाउंटेंट से अनिवार्य ऑडिट सत्यापन कराने की जरूरत नहीं होगी.
4. मोदी के अलावा भी कई PM मटीरियल हैं, नीतीश कुमार उन्हीं में से एक: उपेंद्र कुशवाहा
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर उनका सहयोगी दल बीजेपी (BJP) नाराज हो सकता है. अपने बयान में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पीएम मटैरियल बताया है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार भी पीएम मटीरियल हैं.
5. 'SP के दरवाजे सबके लिए खुले, कांग्रेस-बीएसपी किसकी तरफ?', यूपी चुनाव की तैयारियों पर बोले अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने रविवार को कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले गठबंधन के लिए उनकी पार्टी के दरवाजे सभी छोटी पार्टियों के लिए खुले हैं और वह कोशिश करेंगे कि ऐसे सभी राजनीतिक दल बीजेपी को हराने के लिए एक साथ आएं. उन्होंने कांग्रेस और बीएसपी से भी पूछा कि दोनों पार्टियां किसकी तरफ हैं.
aajtak.in